ETV Bharat / state

स्वामी शिवानंद ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- उनकी और साध्वी पद्मावती की जान ले सकती है सरकार

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:43 PM IST

हरिद्वार स्थित मातृ सदन में साध्वी पद्मावती गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए काफी समय से अनशन कर रही है. साध्वी पद्मावती को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी समर्थन मिला है.

haridwar
स्वामी शिवानंद

हरिद्वार: मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार, प्रशासन के साथ मिलकर उनकी और साध्वी पद्मावती की जान लेना चाहता है. इसके लिए उन्होंने सीआरपीसी की धारा 39 के तहत मजिस्ट्रेट को सूचना भी दी है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री समेत कई लोगों पर आरोप लगाए हैं.

स्वामी शिवानंद ने कहा कि जिस तरह से स्वामी निगमानंद और स्वामी सानंद की अनशन के दौरान जान ली गई थी उसी तरह राज्य उन दोनों की जान लेने का मन बना चुकी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 56 किलोमीटर दूर होकर भी मातृसदन में कभी नहीं आए, चाहे वह आत्मबोधानंद के अनशन का समय हो या फिर सांनद के समय किया जा रहा अनशन.

स्वामी शिवानंद ने लगाया गंभीर आरोप

पढ़ें- साध्वी पद्मावती के अनशन को बिहार CM का समर्थन, नीतीश ने PM को लिखा पत्र

स्वामी शिवानंद ने कहा कि साध्वी पद्मावती गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मातृ सदन में अनशन कर रही है. एक हजार किलोमीटर दूर बैठे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब साध्वी पद्मावती का समर्थन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांगों को संज्ञान लेने को कहा है, लेकिन 56 किलोमीटर देहरादून में बैठे राज्य के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभी तक यहां नहीं आए है.

स्वामी शिवानंद का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पत्र के बाद त्रिवेंद्र सरकार बौखला गई है और अब वह उन्हें व साध्वी पद्मावती को मारने का षड्यंत्र रच रही है. ऐसे में उन्होंने शनिवार को सीआरपीसी की धारा 39 के तहत मजिस्ट्रेट को सूचना दी है कि उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, एम्स के डायरेक्टर, हरिद्वार एसएसपी और हरिद्वार एसडीएम से जान का खतरा है.

Intro:एंकर:-मातृ सदन के परमाध्यक्ष मातृ सदन स्वामी शिवानंद ने   एक बार फिर से राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि राज्य सरकार व प्रशासन मिलकर उनकी  और साध्वी पद्मावती की जान लेना चाहता है जिस तरह से स्वामी निगमानंद और स्वामी सानंद  की अनशन के दौरान जान ली है उसी तरह राज्य सरकार ने अब हमारी जान लेने का मन बना लिया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 56 किलोमीटर दूर होकर भी मातृ सदन में कभी नहीं आए चाहे वह आत्मोद्धानन्द के अनसन का सयम हो ,  सानंद जी  द्वारा किया जा रहा अनशन हो,या साध्वी  पद्मावती का समय हो  और जब 1000 किलोमीटर दूर बैठे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब साध्वी  पद्मावती का समर्थन किया और नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांगों को संज्ञान लेने को कहा तब से त्रिवेंद्र सरकार बौखला गई है और अब मुझे और साध्वी पद्मावती को मारने का षड्यंत्र रच रही है। जिसके लिए मैंने आज के सीआरपीसी की धारा 39 के तहत  तहत मजिस्ट्रेट को सौंप दिया है जिन लोगो से हमे जान का खतरा है वह लोग  त्रिवेंद्र सिंह रावत , एम्स के डायरेक्टर,  हरिद्वार एसएसपी ,  हरिद्वार एसडीएम आदि है.Body:vo :-मातृ सदन के परमाध्यक्ष    स्वामी शिवानंद ने कहा कि यहां से हजार किलोमीटर दूर गंगा किनारे  राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लेकर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा व अपने जल संसाधन मंत्री और नालंदा के सांसद को भेजकर मातृ सदन को  पूर्ण समर्थन दिया जिसके बाद से राज्य सरकार ने मुझे और साथ में पद्मावती को मारने का षड्यंत्र बनाना शुरू कर दिया है. इस संबंध में हमने सीआरपीसी धारा 39  के तहत  मजिस्ट्रेट के यहां इसकी सूचना दे दी है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नाम त्रिवेंद्र सिंह रावत का है साथ ही एम्स के डायरेक्टर इन्होंने पूर्व में भी स्वामी सानंद की मृत्यु में का षड्यंत्र रचा था.
Conclusion:बाइट :-स्वामी शिवानंद  परमाध्यक्ष   मातृ सदन हरिद्वार
Last Updated : Jan 25, 2020, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.