ETV Bharat / state

स्वामी शिवानंद ने फोन से जाना साध्वी पद्मावती का हाल, अस्पताल में भी अनशन जारी रखने को कहा

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 2:06 PM IST

गंगा की अविरलता के लिए आंदोलित साध्वी पद्मावती की हालत गंभीर है. मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद साध्वी पद्मावती के लगातार संपर्क में हैं.

साध्वी पद्मावती
साध्वी पद्मावती

हरिद्वार: गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मातृ सदन में अनशन कर रहीं साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने जबरन अनशन से उठा दिया. प्रशासन ने देर रात ये कार्रवाई की. पिछले 47 दिनों से साध्वी पद्मावती अनशन कर रही थीं.

बीती रात प्रशासन द्वारा साध्वी के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए दून हॉस्पिटल लाया गया. इस घटनाक्रम के बाद मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद साध्वी पद्मावती के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने फोन के जरिए साध्वी पद्मावती से बात कर उनका हालचाल जाना. वहीं स्वामी शिवानंद ने उन्हें अस्पताल में अनशन जारी रखने के लिए कहा.

स्वामी शिवानंद से बात करते हुए पद्मावती ने बताया कि वे बिल्कुल स्वस्थ्य हैं. डॉक्टर द्वारा उनके जो भी टेस्ट किए गए हैं, वे सब सामान्य हैं. डॉक्टर भी असमंजस में हैं कि इतने दिन अनशन पर बैठने के बाद भी सभी टेस्ट सामान्य क्यों आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं बैठी क्योंकि वे स्वस्थ्य थीं.

यह भी पढ़ेंः दून हॉस्पिटल में भर्ती साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ी, 47 दिनों से कर रही थीं अनशन

स्वामी शिवानंद लगातार एसएमएस व फोन के जरिए उनका हालचाल जान रहे है. वहीं स्वामी शिवानंद से बात के दौरान साध्वी ने प्रशासन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उन्हें वीआईपी रूम में रखा गया है. इसके बाद भी उनकी तपस्या जारी है.

Intro:anchor:-कल रात प्रशासन द्वारा साध्वी पद्मावती को देर रात  उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें मेडिकल उपचार के लिए जबरदस्ती ले दून हॉस्पिटल ले  जाया गया जहा  उन्हें vip रूम में रखा गया है।  जिसके बाद से मातृ सदन के परमाध्यक्ष  स्वामी शिवानंद   द्वारा साध्वी  पद्मावती से लगातार बातचीत कर रहे हैं ताकि वह  उनका हालचाल जान सके इस ऑडियो में स्वामी शिवानंद    द्वारा साध्वी पद्मावती से बात कर उनके हालचाल  पूछे गए साथ स्वामी शिवानंद   ने   उन्हें हिदायत दी गई कि डॉक्टरों द्वारा कोई भी मेडिसिन वह ना ले  स्वामी शिवानंद से बात करते हुए पद्मावती ने बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ है डॉक्टर द्वारा उनके जो भी टेस्ट  किए गए हैं वह सब नॉर्मल आ रहे हैं और डॉक्टर बी असमंजस में है कि इतने दिन अनशन पर बैठने के बाद भी सभी टेस्ट नार्मल क्यों आ रहे हैं उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं बैठी क्योंकि वह स्वस्थ थी उनसे स्वामी शिवानंद लगातार s.m.s. व फोन के जरिए बात बनाए हुए हैं ताकि उनका हालचाल जान सके स्वामी शिवानंद ने उनसे यह भी पूछा कि किसी ने आपसे किसी तरह की  जबरदस्ती तो नहीं की  किसी दवाई या अनशन तुड़वाने को लेकर साध्वी  पद्मावती का कहना था कि यहां मेरा मैंटली टॉर्चर हो रहा है और मुझे किसी वीआईपी रूम में रखा गया है लेकिन में इस सब के बावजूद भी अपनी तपस्या जारी राखी हुई है।Body:vo  :- आपको बता दे की गंगा को निर्मलता और अविरलता  करने के लिए मातृ सदन में अनशन कर रही साध्वी पद्मावती   को प्रशासन ने कल देर रात उठाकर दून हॉस्पिटल में भर्ती किया है प्रशासन ने देर रात यह कार्रवाई करते हुए पिछले 47 दिनों से अनशन पर बैठी  साध्वी पद्मावती के स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्णय लिया। जिसके बाद साध्वी  पद्मावती को जबरदस्ती मात्र सदन से  ले जाकर दून हॉस्पिटल के  वीआईपी रूम में रखा हुआ है जहा उनके  स्वास्थ्य की देखभाल डॉक्टर कर रहे हैं.Conclusion:.......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.