ETV Bharat / state

तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार दंपति को मारी जबरदस्त टक्कर, हालत गंभीर

author img

By

Published : May 31, 2022, 11:58 PM IST

हरिद्वार के रानीपुर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. बाइक पर एक दंपति और उनके दो साल का बच्चा था. टक्कर लगते ही तीनों बाइक से छिटककर दूर जाकर गिर गए थे. गनीमत रही कि बच्चे को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन बच्चे के मां-बाप की हालत अभी गंभीर है.

haridwar accident
हरिद्वार में एक्सीडेंट.

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां भगत सिंह चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर एक दंपति और उनका छोटा बच्चा था. टक्कर होते ही तीनों बाइक के काफी दूर जाकर गिरे. दुर्घटना होते ही कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी और उनके बच्चे को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया.

बता दें कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर मंगलवार शाम ज्वालापुर की तरफ से जितेंद्र यादव (उम्र 27 वर्ष) अपनी पत्नी कोमल यादव (उम्र 22 वर्ष) और दो साल के बच्चे के साथ हरिद्वार की ओर आ रहे थे. इसी दौरान हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक से छिटककर दूर जा गिरे.
इसे भी पढ़ें- टायर फटने के बाद बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े शख्स को मारी टक्कर, मौत

स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की जानकारी 108 सेवा को दी. मौके पर पहुंचे 108 कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल दंपति और उनके बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. गनीमत रही कि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन बच्चे के मां-बाप की हालत अभी गंभीर है. जिला चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.