ETV Bharat / state

हरिद्वार में रफ्तार का कहर, खंभे से टकराकर खेत में पलटी कार, 6 लोग घायल

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 4:09 PM IST

हरिद्वार के पथरी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर खेत में पलट गई है. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हरिद्वार में रफ्तार का कहर
हरिद्वार में रफ्तार का कहर

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज गति से आ रही एक कार बिजली के खंभे से टकराकर खेत में पलट गई. हादसे में कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पथरी थाना पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है. दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम सराय और इक्कड़ के बीच बने डंपिंग यार्ड के पास कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराई. उसके बाद वह सड़क से नीचे खेतों में पलट गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक को संभलने का मौका भी नहीं मिला.

पढ़ें: ऋषिकेश में बर्थडे के दिन गंगा में डूबे वत्सल का शव चार दिन बाद मिला, दो की तलाश जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग ग्राम दिनारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस हरियाणा लौट रहे थे. हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. थानाध्यक्ष पथरी ने बताया कि फिलहाल घायलों के संबंध में अभी और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.