ETV Bharat / state

जूना अखाड़े ने पालघर संतों की हत्या मामले में उठाई CBI जांच की मांग

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:05 PM IST

हरिद्वार में संत समाज ने महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं की हत्या के मामले में भी सीबीआई कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

haridwar news
हरिद्वार संत समाज

हरिद्वारः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई के टेबल पर पहुंच चुकी है. जिसके बाद अब पालघर में हुए संतों की हत्या मामले में भी सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है. हरिद्वार में जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने सभी साधु संतों और धार्मिक संगठनों की ओर से संतों की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. जिससे संतों की हत्या में सभी दोषियों को सजा और न्याय मिल सके.

जूना अखाड़ा ने की न्याय की मांग.

जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज का कहना है कि पालघर में भीड़ ने संतों की निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिसे लेकर साधु-संतों और धार्मिक संगठनों में भारी रोष है. उन संतों के साथ अभी तक न्याय नहीं हुआ है. जिस तरह सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब सीबीआई जांच होनी है, उसी तरह संतों की हत्या मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. पुलिस के सामने ही संतों की निर्मम हत्या कर दी गई. इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पालघर की घटना पर गुस्से में बाबा रामदेव, देश के माथे पर कलंक बताया

ये है मामला
महाराष्ट्र के पालघर के गढ़चिंचले गांव में बीते 16 अप्रैल की रात को जूना अखाड़े के दो साधुओं की भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये सब पुलिस के आगे ही हो रहा था. जबकि, पुलिस भी मूकदर्शक बनी थी. घटना में मरने वालों में दो साधु 70 साल के महाराज कल्पवृक्ष गिरि, 35 साल के सुशील गिरि महाराज और एक उनका ड्राइवर नीलेश तेलगाने शामिल थे. ये साधु किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात के सूरत जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.