ETV Bharat / state

ग्राम समाज की भूमि पर खनन माफिया का कब्जा, चैन की नींद सो रहे अधिकारी

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 12:43 PM IST

रुड़की के गाधारौना गांव के जंगल में ग्राम समाज की हजारों एकड़ भूमि पर खनन माफिया का कब्जा है. यहां पर प्रशासन सिर्फ कार्रवाई करने की बात करता है.

illegal-mining
अवैध खनन

रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाधारौना गांव के जंगल में ग्राम समाज की भूमि पर इन दिनों बेखौफ खनन माफिया का राज है. यहां पुलिस और प्रशासन गहरी नींद में है. वहीं खनन माफिया में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. जिस कारण बेखौफ खनन माफिया अपने कार्य को खुलेआम अंजाम देने में जुटे हुए हैं.

बता दें कि रुड़की के लंढौरा कस्बे के गाधारौना गांव के जंगल में ग्राम समाज की हजारों एकड़ भूमि है, जिस भूमि पर खनन माफिया का कब्जा है. यहां पर खनन माफिया ने 10 से 15 फीट तक खुदाई कर डाली है.

ग्राम समाज की भूमि पर खनन माफिया का कब्जा.

इस भूमि पर खनन माफिया दिन रात धरती का सीना चीर कर चांदी काट रहे हैं. तहसील प्रशासन इन खनन माफिया पर मेहरबान नजर आ रहा है क्योंकि यहां के ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचता तो है और कार्रवाई के नाम पर कुछ ट्रैक्टरों का चालान करके छोड़ दिया जाता है, फिर एक या दो दिन गुजरते ही खनन माफिया का वही खेल शुरू हो जाता हैं.

वहीं इस मामले में रुड़की एएसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि उनके पास लगातार शिकायत आ रही हैं कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है. इस शिकायत के माध्यम से हम जल्द ही इन खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ेंः NHAI की लापरवाही से बीज विधायन संयंत्र हुआ बर्बाद, करोड़ों की मशीनें धूल रहीं फांक

वहीं इस भूमि पर खड़े बिजली के पोल भी गहरी खुदाई के कारण गिरने की कगार पर हैं लेकिन इन खनन माफिया का कोई मतलब या परवाह नहीं है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि खनन माफिया पर पुलिस-प्रशासन कब कार्रवाई करता है.

Intro:रुड़की

रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाधारौना गाँव के जंगल में ग्राम समाज की भूमि पर इन दिनों बेखौफ खनन माफियाओं का राज हैं क्योंकि यहां की पुलिस और प्रशासन को खनन माफिया या तो वसूलनामा देकर गहरी नींद में सुलाए हुए हैं या फिर पुलिस प्रशाशन को इन खनन माफियाओं की दबंगई का कोई खौफ हैं जिस कारण बेखौफ खनन माफिया अपने कार्य को खुलेआम अंजाम देने में जुटे हुए हैं।

वीओ-1- बता दे कि रुड़की के लंढौरा कस्बे के गाधारौना गाँव के जंगल में ग्राम समाज की हजारों एक्कड़ भूमि हैं जिस भूमि पर खनन माफियाओ का कब्जा हैं आप तश्वीरो मे देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इन खनन माफियाओ ने दस से पन्द्रह फीट तक खुदाई कर डाली है। इस भूमि का खनन माफिया दिन रात सीना चीर कर चाँदी काट रहे है पर जिले या तहसील का प्रशासन इन खनन माफियाओ पर मेहरबान नजर आ रहा है क्योंकि यहाँ के ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचता हैं और कार्यवाही के नाम पर कुछ ट्रेक्टरों का चालान करके छोड़ दिया जाता है फिर एक या दो दिन कार्यवाही को गुजरते हैं पर फिर से खनन माफियाओ का वही खेल शुरू हो जाता हैं।

Body:वीओ-2- वहीं इस मामले में रुड़की एएसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि उनके पास लगातार शिकायत आ रही हैं कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है। इस शिकायत के माध्यम से हम जल्द ही इन खनन माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही करेंगे।

Conclusion:फाइनल वीओ-- वहीं इस भूमि पर खड़े बिजली के पोल भी गहरी खुदाई के कारण गिरने की कगार पर है जिनका इन खनन माफियाओ का कोई मतलब या परवाह नहीं है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होंगी कि इस खबर के बाद पुलिस प्रशासन इन खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई करता है या फिर इसके बाद भी ये बेखौफ खनन माफिया अपनी मनमानी करते रहेंगे।

बाइट - रविन्द्र सिंह बिष्ट (एएसडीएम रुड़की)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.