ETV Bharat / state

हरिद्वार में बेखौफ लुटेरों का आतंक, तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 1:43 PM IST

बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadurabad Police Station) क्षेत्र में घर लौट रहे मिनी बैंक संचालक से करीब सवा लाख रुपए की लूट हुई है. मामले में बहादराबाद पुलिस (Bahadurabad Police Station) ने तहरीर के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadurabad Police Station) क्षेत्र में एक बार फिर बेखौफ लुटेरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार देर रात क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में बाइक सवार दो हथियारबंद लुटेरों ने घर लौट रहे मिनी बैंक संचालक से करीब सवा लाख रुपए की लूट (Robbery from mini bank operator) को अंजाम दे दिया. विरोध करने पर संचालक को गोली मारने की भी धमकी दी. मामले में बहादराबाद पुलिस (Bahadurabad Police Station) ने तहरीर के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांग्ला बहादराबाद का रहने वाले विनोद पुत्र हुकम सिंह निवासी रावली महदूद रानीपुर क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक का मिनी बैंक (Mini Bank of Punjab National Bank) संचालित करते हैं. शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह जब अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे तो पुराना पथरी पावर हाउस के पास कच्ची सड़क पर पहुंचे तो पीछे से काले रंग की बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें रोक लिया. इससे पहले वे कुछ समझ पाते पीछे बैठे युवक ने उनकी कमर में तमंचा सटा दिया और ₹122,000 से भरा हैंडबैग उनसे छीन लिया. उन्होंने विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी जिससे वे डर गए.
पढ़ें-लक्सर में गर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, भाई ने गले पर निशान देखा तो बुलाई पुलिस

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए. डरे सहमे विनोद ने देर रात बहादराबाद थाने पहुंच आपबीती से पुलिस को अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग भी की. लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस इलाके के सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है. थानाध्यक्ष बहादराबाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.