ETV Bharat / state

Kanwar Mela: धर्मनगरी में चारों तरफ सिर्फ 'भोले', जाम ने छुड़ाए पुलिस के पसीने

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:14 AM IST

हरिद्वार कांवड़ मेला अंतिम दौर में है. कल मंगलवार को शिवरात्रि है. ऐसे में आज भारी तादाद में कांवड़िया हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंचेंगे. रविवार को भी यही हाल रहा. पूरे दिन शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही. ऐसे में जगह-जगह जाम को खुलवाना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.

Kanwar Mela
हरिद्वार

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के अंतिम दौर में चारों तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है. तीन दिन पहले तक कांवड़ मेले को व्यापारी फ्लॉप बता रहे थे, लेकिन रविवार कांवड़ मेला इस कदर चढ़ा की हाईवे से लेकर शहर के बाजारों तक सिर्फ कांवड़िये ही कांवड़िये नजर आए, जिस कारण पूरे शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही.

हरिद्वार में ढाई साल बाद आयोजित हुए कांवड़ मेले की शुरुआत में फ्लाईओवर बनने और कांवड़ यात्रा इसी से होकर गुजरने के कारण शहर में कांवड़ियों का पता ही नहीं लग रहा था. तीन दिन पहले तक कहा जा रहा था कि इस बार का कांवड़ मेला संख्या के हिसाब से फ्लॉप हो गया है, लेकिन रविवार सुबह से ही कांवड़ियों का रेला देखकर पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए.

हरिद्वार में चारों तरफ सिर्फ जाम.

रात होते-होते हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर और बहादराबाद से होकर गुजरने वाले मार्ग दोपहिया और चौपहिया वाहनों से पटे नजर आए. इतना ही नहीं उत्तरी हरिद्वार में भी भीड़ का आलम यह था कि पैदल चलना भी मुश्किल था. कांवड़ियों को एक ही स्थान पर घंटो-घंटो इंतजार करना पड़ रहा था.

कांवड़ मेले के अंतिम दिन सबसे ज्यादा कांवड़िया गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचता है, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या दोपहिया वाहनों की होती है लेकिन जो स्थिति हरिद्वार की रविवार रात नजर आई, उसे देख लगता है कि आज का दिन भी पुलिस प्रशासन के लिए किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं होगी.

फ्लाई ओवर भी हुआ पैक: हरिद्वार में पहली बार मिला फ्लाईओवर कांवड़ मेला शुरू होने के समय उन्हें किसी सौगात से कम नहीं लग रहा था, लेकिन कांवड़ के अंतिम दौर में यह फ्लाईओवर भी पूरी तरह से पैक नजर आया. दोपहिया वाहन चालक तो किसी तरह अपने वाहनों को निकाल आगे बढ़ भी गए, लेकिन चौपहिया वाहन यहां भी जाम में फंसे रहे.

दो-दो घंटे का लग रहा जाम: रविवार रात पुलिस प्रशासन की तमाम व्यवस्थाएं जाम खुलवाने में नाकाम साबित रही. शनिवार तक पुलिस की व्यवस्थाओं और सड़कों पर भीड़ ना होने के कारण हर कोई व्यवस्था की तारीफ कर रहा था, लेकिन रविवार को आई कांवड़ियों की भारी भीड़ ने तमाम व्यवस्थाएं चौपट कर दी. हालांकी, जगह-जगह तैनात भारी संख्या में पुलिस बल कांवड़ियों को प्रतिबंधित रास्तों पर जाने से रोकते रहे, लेकिन भीड़ का भारी दबाव होने के कारण कांवड़ियों को एक ही स्थान पर कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा.
पढ़ें- हरिद्वार में करंट लगने से कांवड़िये की मौत

आज होगी असली परीक्षा: हरिद्वार में जगह-जगह लगे जाम ने आज के लिए पुलिस-प्रशासन की मुश्किल बढ़ा दी हैं. अंतिम दिन होने के कारण दूर-दूर से सबसे ज्यादा कांवड़िया हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंचते हैं. इसी भीड़ को पहले तो नियंत्रित करना और फिर जगह-जगह लगने वाले जाम को खुलवाना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.

सोमवार आधी रात तक कम होगी भीड़: मंगलवार को शिवरात्रि पड़ने के कारण सोमवार आधी रात तक करीब 90 फीसदी कांवड़ियों के हरिद्वार से जल लेकर रवाना होने की उम्मीद जताई जा रही है. रात को 12 से 1 बजे तक काफी कांवड़िये अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो जाएंगे, जिसके बाद ही पुलिस प्रशासन को राहत महसूस होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.