ETV Bharat / state

हरिद्वार में उफान पर रवासन नदी, आस पास के गांवों में बाढ़ का खतरा

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 2:15 PM IST

हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की रवासन यूनिट से सटे रवासन नदी देर रात से ही उफान पर है. जिससे आसपास के गांव और यहां तक की रवासन यूनिट को भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

रवासन नदी
रवासन नदी

हरिद्वार: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश मैदानी क्षेत्रों में अपना कहर बरपा रहा है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की रवासन यूनिट से सटे रवासन नदी देर रात से ही उफान पर है. जिससे आसपास के गांव और यहां तक की रवासन यूनिट को भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वहीं, पास के ही गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में भी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लोगों को अपने घरों से बाहर शरण लेनी पड़ रही है.

बता दें कि, उत्तराखंड में बारिश से लोग खौफ में हैं. प्रदेश के अनेकों जगह से बारिश से हो रही घटनाओं की लगातार खबरें आ रही है. बीते दिन देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित रानीपोखरी का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया. तो वहीं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व की रवासन रेंज में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

पढ़ें: हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई गांवों में बाढ़ का खतरा

रवासन यूनिट के रेंजर प्रमोद ध्यानी ने बताया कि पिछले काफी सालों में रवासन नदी में इतना पानी देखने में नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि देर रात से लगातार हो रही बारिश से रवासन नदी अपने उफान पर है. उनके अनुसार अगर नदी का पानी उतरना शुरू नहीं हुआ तो उनको अपने स्टाफ के साथ अपनी यूनिट भी छोड़नी पड़ सकती है. आस पास के गांव को भी बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.