ETV Bharat / state

रूस-यूक्रेन 'वॉर' के कारण 30 फीसदी महंगा हुआ बिल्डिंग मटेरियल

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 3:20 PM IST

रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते भारत में भी महंगाई बढ़ रही है. जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है. जिसके चलते अब बिल्डिंग मटेरियल भी महंगा हो गया. साथ ही कंस्ट्रक्शन की लागत में भी 30 फीसदी इजाफा हुआ है.

raw-material-prices-increased-due-to-russo-ukraine-war
रूस-यूक्रेन 'वॉर' के कारण महंगा हुआ आशियाना बनाना

हरिद्वार: रूस और यूक्रेन के बीच हो रही लड़ाई के कारण भारत में महंगाई बढ़ रही है. जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है. बाजार में कच्चे माल की कमी होने से सरिया और सीमेंट के दामों में उछाल आया है. 6200 रुपए प्रति किलो बिकने वाला सरिया अब 8300 रूपये किलो प्रति कुंतल पर पहुंच गया है. वहीं, सीमेंट की बोरी ₹380 से ₹400 पहुंच गई है.

बिल्डरों और कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लायर्स का कहना है की रूस– यूक्रेन युद्ध के बाद होने वाले कच्चे माल के आयात पर संकट आया है. उन्होंने बताया मौजूदा समय में घर के निर्माण की कीमत 30 फीसदी बढ़ चुकी है. बाजारों में स्टील, सरिया से लेकर लोहे की तमाम चीजें महंगी हो गई हैं. जिसका असर मकान बनाने वालों की जेब पर पड़ा है. थोक भाव के अनुसार ईटों के दाम में भी एक रुपए की बढोत्तरी हुई है.

रूस-यूक्रेन 'वॉर' के कारण महंगा हुआ बिल्डिंग मटेरियल.

पढ़ें- हार के बावजूद कांग्रेस ने दो जिलों में किया कमबैक, हरिद्वार-यूएस नगर से BJP को लगा झटका

रूस-यूक्रेन वार से कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को भी मजबूर हैं. जिसका भी सीधा असर जनता पर पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल के महंगा होने से ट्रांसपोर्ट महंगा हो रहा है. जिससे आने वाले समय में चौतरफा महंगाई बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.