ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व, इस बार मिलेंगी कई खास सुविधाएं

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 4:25 PM IST

विश्व प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया. इस मौके पर चीला रेंज में अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की.

सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क.

हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया. इस मौके पर चीला रेंज में अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान विभाग के और पार्क प्रबंधन के कई अधिकारी मौजूद रहे. अब सैलानी 7 महीने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के साथ ही प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार कर सकेंगे. पार्क खुलते ही भारी संख्या में पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं.

विलुप्ति की ओर अग्रसर बाघों के संरक्षण व संवर्धन के लिए मशहूर राजाजी टाइगर रिजर्व के तीनों गेट आज सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं. पार्क की चीला रेंज में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पार्क के उपनिदेशक दीपक कुमार ने पिछले 5 माह से बंद गेट को खोला. इस मौके पर उप निदेशक दीपक कुमार का कहना है कि आज राजाजी पार्क को विधिवत रूप से खोल दिया गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने पार्क क्षेत्र में बहुत मेहनत की है. क्षेत्र की तमाम सड़कें काफी अच्छी हालत में हैं.

सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क.

पढ़ें-महाभारत के युद्ध में इस पौधे से किया जाता था घायलों का इलाज, आज अस्तित्व मंडरा रहा खतरा

इस बार कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर पर्यटकों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी शुरू कर दी जाएगी. साथ ही पार्क क्षेत्र में टॉयलेट की व्यवस्था के साथ पानी की सुविधा भी की गई है. जिससे सैलानियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही सैलानियों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्स भी बनाया जा रहा है. वहीं अधिकारियों को निर्देशित किया गया है सड़क खराब होने पर उसे जल्द दुरुस्त किया जाए और पार्क में आने-जाने वाली गाड़ियों की मॉनिटरिंग भी होती रहे. उन्होंने आगे कहा कि सैलानी रजिस्टर पर परेशानी लिखकर विभाग को अवगत करा सकते हैं. जिससे उनकी समस्या का समय पर निदान किया जा सके.

Intro:फीड लाइव व्यू से भेजी गई है

uk_har_01_khul_gaya_park_vis_10006

अपने जंगली गजराजों के लिए विश्व प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया पार्क की चीला रेंज में अधिकारियों ने आज विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पार्क की चीला रानीपुर और मोतीचूर रेंजओं को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया अब सैलानी 7 महीने तक यहां वन जीवो का दीदार कर सकेंगे पाक खुलते ही भारी संख्या में पर्यटक पहले ही दिन राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं


Body:जंगली गजराजों और विलुप्ति की ओर अग्रसर बाघों के संरक्षण व संवर्धन के लिए मशहूर राजाजी टाइगर रिजर्व के तीनों गेट आज से सैलानियों के लिए खोल दिए गए पार्क की चीला रेंज में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पार्क के उपनिदेशक दीपक कुमार ने पिछले 5 माह से बंद गेट को पर्यटकों के लिए खोल दिया उप निर्देशक दीपक कुमार का कहना है कि आज राजाजी पार्क को विधिवत रूप से खोल दिया गया है राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने पार्क क्षेत्र में बहुत मेहनत की है क्षेत्र की तमाम सड़कें काफी अच्छी हालत में है इस बार जल्दी कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर पर्यटकों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी शुरू कर दी जाएगी साथ ही पार्क क्षेत्र में टॉयलेट की व्यवस्था के साथ पानी की फैसिलिटी भी सही तरीके से मिल सके इसके लिए हमने मोबाइल एप्स भी डेवलप कर रहे हैं जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए हमारे द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है अगर पार्क क्षेत्र में रोड की हालत खराब हो जाए तो उसे समय-समय पर सही करते रहे पार्क में कितने गाड़ी अंदर जाए उस पर भी हमारे द्वारा पूरी मॉनिटरिंग की जाती है जिससे अंदर सड़कों की हालत सही रह सके हम टूरिस्टो से फीडबैक भी लेगे की अंदर उनको किसी भी चीज की समस्या होती है तो उसके लिए हमने एक रजिस्टर रखा है जिसमें वह हमको समस्या बताएं और हम इसका समाधान करेंगे

बाइट--दीपक कुमार--उपनिदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व

राजाजी टाइगर रिजर्व की रेंज खुलने के बाद पर्यटकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है पहले ही दिन भारी संख्या में पर्यटक जंगल सफारी का लुक लेने पहुंचे इसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी भी थे यहां आए सैलानियों का कहना है कि राजा की टाइगर रिजर्व देश का काफी अच्छा टाइगर रिजर्व पार्क है यहां पर बहुत सारे जानवर भी है हम मुंबई से आए हैं और वहां पर हमें जंगली जानवर नहीं दिखाई देते हमको उम्मीद है जहां पर हम जंगली जानवरों को देख सकेंगे इंडिया में टाइगर बहुत कम है हमें आशा है कि हम राजाजी टाइगर रिजर्व में टाइगर के दीदार कर सके क्योकि टाइगर हमारा नेशनल एनिमल है हम बहुत खुश हैं यहां आकर बाहर से आने वाले वाले सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी पार्क खुलते ही जंगल सफारी के लिए पहुंचे इनका कहना है कि हम पहली बार पार्क में जंगल सफारी के लिए आए हैं जब देश और विदेश से पर्यटक यहां पर आते हैं तो हमको भी लगता है कि हमें भी जाना चाहिए हम अपने पूरे परिवार को जंगल सफारी के लिए लेकर आए हैं

बाइट-- हर्षा-- सैलानी
बाइट-- विनीत--सैलानी


Conclusion:प्राकृतिक सौंदर्य को महसूस करने और रोमांच का लुक पर्यटक अगले 7 माह तक उठा सकेंगे साल दर साल यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है यही कारण है कि पार्क प्रशासन भी पार्क को हर साल और बेहतर बनाने के प्रयास में है ताकि पर्यटकों को हर साल यहां कुछ नया देखने को मिल सके अब देखना होगा कि पार्क प्रशासन की यह कोशिश कितने नए पर्यटकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो पाती है
Last Updated : Nov 15, 2019, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.