ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड के पीड़ितों से मिले प्रीतम सिंह और निशंक, दिया ये भरोसा

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 9:48 PM IST

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवार से मिले. इस दौरान दोनों नेताओं ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आए. कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने तो सरकार को संवेदनहीन बता डाला.

Ramesh Pokhriyal Nishank met Poisonous liquor Victims Families
Etv Bharat

लक्सरः हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में जहरीली शराब (Poisonous liquor Case in Haridwar) पीने से 9 लोगों की मौत हो गई है. इस शराब कांड के बाद फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गांव का दौरा कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की तो शाम के समय पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी गांव पहुंच गए. उन्होंने भी शराब कांड़ के पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) ने प्रशासनिक अधिकारियों को जहरीली शराब पीने के बाद बीमार हुए ग्रामीणों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने दावा किया कि शराब पीने से जिन ग्रामीणों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने साफतौर से चेतावनी दी कि इस कांड के दोषियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा. वहीं, सांसद निशंक ने प्रीतम सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे मौकों पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि गंभीरता दिखाते हुए पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.

जहरीली शराब कांड के पीड़ितों से मिले प्रीतम सिंह और निशंक.

ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम'

कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने सरकार को बताया संवेदनहीनः पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव का दौरा (Pritam Singh visited Phulgarh and Shivgarh village) किया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन को संवेदनहीन बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. जिन लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, उनका खर्चा भी उठाना चाहिए.

फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब का कहर: गौर हो कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में बीती 10 सितंबर को जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ता गया. अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, बीते रोज 11 सितंबर को जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए लोगों को शराब पिलाई थी.

Last Updated : Sep 12, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.