ETV Bharat / state

Drone in restricted area: हर की पैड़ी पर ड्रोन उड़ाकर शूटिंग कर रहे थे पंजाब के श्रद्धालु, हुआ चालान

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 1:21 PM IST

हर की पैड़ी क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. क्योंकि हर की पैड़ी क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है. जैसे ही पुलिस को ड्रोन उड़ाने की सूचना मिली, तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को सीज कर व्यक्ति का चालान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हर की पैड़ी पर पंजाब के श्रद्धालु ड्रोन उड़ाते पकड़े गए

हरिद्वार: बसंत पंचमी का स्नान और 26 जनवरी एक दिन नजदीक आ रहा है. जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है. पुलिस को जैसे ही हर की पैड़ी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की सूचना मिली, महकमे में खलबली मच गई. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले में सख्त कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा शूटिंग के लिए ड्रोन को उड़ाया गया था.

हर की पैड़ी क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना पंजाब से आये कुछ यात्रियों को भारी पड़ गया है. बीती देर रात हर की पैड़ी में बाहर से आए कुछ यात्रियों द्वारा ड्रोन से शूटिंग की जा रही थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा चौकी हर की पैड़ी में दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को रुकवाया और परमिशन दिखाने को कहा तो वो नहीं दिखा पाए. जिसके बाद ड्रोन को सीज कर चालान किया गया. हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि पुलिस को लोगों से सूचना मिली कि कुछ लोग मालवीय द्वीप पर ड्रोन उड़ा रहे हैं.
पढ़ें-ऋषिकेश एम्स में फरवरी से शुरू होगी हेली एंबुलेंस सेवा, ड्रोन से भेजी जाएंगी दवाएं

जिसपर चौकी पुलिस वहां पहुंची और ड्रोन उड़ा रहे लोगों से उसकी परमिशन दिखाने को कहा. यात्रियों के पास कोई परमिशन नहीं थी. जिसपर पुलिस ने ड्रोन उतरवाकर कब्जे में ले लिया. पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि उन्हें ड्रोन उड़ाने को लेकर नियमों की जानकारी नहीं थी, इसलिए ऐसा हुआ. बता दें कि 26 जनवरी पर कई बार कथित आतंकवादी संगठनों की ओर से हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं. जिसको लेकर आजकल पुलिस क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चला रही है.

इसी के साथ ही इस बार बसंत पंचमी का स्नान भी 26 जनवरी के दिन पड़ रहा है जो कि प्रशासन के लिए एक चुनौती बना हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मौनी अमावस्या से ज्यादा बसंत पंचमी के स्नान पर हरिद्वार में भीड़ रहेगी. प्रशासन की मानें तो तीन लाख के करीब श्रद्धालुओं की बसंत पंचमी के त्योहार पर हरिद्वार आने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.