ETV Bharat / state

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 5:50 PM IST

उत्तराखंड पुलिस इन दिनों महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से नहीं है. हरिद्वार जिले में महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म (attempt to rape woman) के कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब पुलिस ने कोर्ट की फटकार के बाद ही पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे ही एक नया मामला हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शादीशुदा महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़िता इंसाफ पाने के लिए काफी समय से कोतवाली के चक्कर काट रही थी, लेकिन पुलिस पीड़िता का मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही थी. आखिर में पीड़िता कोर्ट की शरण में गई. वहीं, कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला सलेमपुर की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि 4 मार्च 2022 को घर में अकेली थी, तभी शिवालिक नगर निवासी ओंकार पुत्र दयाराम उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं, महिला ने जब इसकी विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की.
पढ़ें- UKSSSC paper leak: उत्तराखंड STF ने एग्जाम कंट्रोलर से की घंटों पूछताछ, दो दिन बाद फिर से बुलाया

महिला का कहना है कि उसने जब अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला का पति जब घर पहुंचा तो उसने पूरी कहानी बताई. इसके बाद दोनों रानीपुर कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामले को फर्जी बताकर कोई पुख्ता सबूत लाने की बात कही. इसके बाद पीड़िता कोर्ट में गई और अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट आते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.