ETV Bharat / state

अवैध खनन पर चला पुलिस का डंडा, ट्रैक्टर के साथ 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:48 AM IST

रुड़की और उसके आस-पास के इलाके में सिविल लाइन पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया.

roorkee
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

रुड़की: सिविल लाइन के पास अवैध खनन का काम पिछले काफी दिनों से चल रहा है. पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों को सीज किया. साथ ही चार युवकों को भी हिरासत में लिया है. उधर प्रशासन और पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

बता दें कि रुड़की और उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा था. ऐसे में प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने पर खनन माफिया के हौसले भी काफी बुलंद हो गए थे. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन का कार्य प्रशासनिक कर्मचारियों और खनन माफिया की साठ-गांठ से चल रहा था. लोगों ने कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही इस कार्य में लिप्त हैं तो खनन माफिया का मौके से फरार होना लाजमी है.

ये भी पढ़ें: शहजाद गैंग के सरगना को पुलिस ने किया तलब, कई ठिकानों से बरामद किया अवैध असलाह

वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि खनन में लगे चार ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

Intro:रुड़की

रुड़की: पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे खनन का खेल लगातार जारी है खनन माफिया बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। रुड़की की सिविल लाइन पुलिस ने खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी है साथ ही चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया। रुड़की और आसपास के इलाकों में खनन का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है खनन माफिया पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे पुलिस को चुनौती देते हुए खनन के खेल को अपने नेटवर्क पर अंजाम दे रहे हैं। ज्यादातर मामलों में प्रशासन और पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया फरार हो जाते हैं। ऐसे मामले एक बार नहीं दर्जनों बार सामने आए है जब पुख्ता सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए। लेकिन इस बार पुलिस के द्वारा खनन से भरी 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को 4 लोगों सहित दबोच लिया गया।

Body:वहीं सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि खनन में लगे चार ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया गया है साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गोर हो कि रुड़की और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खनन का खेल काफी हद तक पुलिस की मिलीभगत पर ही आधारित रहता है। साथ ही प्रशासन के कर्मचारियों की भी इसमें मिलीभगत रहती है जब जिम्मेदार अधिकारी खनन पर कार्रवाई के लिए निकलते हैं तो उससे पहले ही खनन माफियाओं को उनके आने की भनक लग जाती है और वह मौके से फरार हो जाते हैं।

बाइट - अमरजीत सिंह (इंस्पेक्टर कोतवाली सिविल लाइन)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.