ETV Bharat / state

तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी हुआ बरामद

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:24 PM IST

लक्सर के सुल्तानपुर निवासी ने पुलिस के पास अपने घर में हुई चोरी की तहरीर दी. जिसमें उसके घर से मोबाइल, पासबुक, और नगदी की चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हुई थी. एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया जो कि सुल्तानपुर के निवासी है. जिनसे चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्सर: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शाहिब मलिक सुल्तानपुर निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर में चोरों ने चोरी करके उसके घर से मोबाइल और पासबुक व नगदी पर हाथ साफ कर दिया है. जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी. चोरों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई. आसपास हुई चोरियों में शामिल चोरों की भी कुंडली कंगाली गई. मगर पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा जिसके बाद एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लक्सर हरिद्वार रोड के श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास से 3 चोरों को गिरफ्तार किया.

बरामद किया गया चोरी का सामान: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जीशान पुत्र असलम निवासी सुल्तानपुर, मोहम्मद राशिद पुत्र इस्माइल सुल्तानपुर और इकराम पुत्र हमीद निवासी सुल्तानपुर बताया. इन तीनों आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही चोरों के द्वारा चोरी की गई ₹3000 की रकम व मोबाइल और बैंक की पासबुक भी बरामद कर ली गई है. वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी के घर में चोरी कर ली गई थी. जिसके द्वारा दर्ज मुकदमे के तहत 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हॉस्टल के कमरे में मिली लाश

पुलिस द्वारा चोरों को गिरफ्तार करने तथा चोरी की गई चीजों को बरामद करने के बाद तीनों चोरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. इसके साथ ही चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.