ETV Bharat / state

शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, व्यापारी को बनाया था शिकार

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:41 PM IST

नगर निगम पुल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

looting news in Roorkee
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

रुड़की: नगर निगम के पुल के पास लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की रकम में से 16,110 की नगदी भी बरामद कर ली है. आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर बीती रात लक्सर निवासी हरि सिंह से 22 हजार रुपये की लूट की थी. फिलहाल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है.

शातिर लुटेरा गिरफ्तार.

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर निवासी हरि सिंह ने बुधवार रात कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो कलियर थान क्षेत्र के मेहवड कला से अपने गांव मोहम्मदपुर जा रहे थे. इस दौरान नगर निगम पुल पर वे अपने परिजनों से फोन पर बात कर रहे थे. तभी अचानक दो युवक उसका बैग लूट कर ले गए. बैग में 22 हजार रुपए, आधार कार्ड और अन्य कागजात थे. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी.

ये भी पढ़ें: यात्रियों की प्यास बुझाने वाले गुरना धारे को बचाने के लिए उठी आवाज, सरकार के इस प्रोजेक्ट से है खतरे में

जांच के दौरान बंदा रोड निवासी शहजाद पुत्र शेरअली को 16,110 रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने अपने साथी शकील उर्फ भोला निवासी मच्छीमोहल्ला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. लूटी गई रकम में से 5,500 रुपए उसने शकील को दे दिए थे. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी शकील की तलाश कर रही है.

Intro:Summary

कल देर रात दो बदमाशो ने मिलकर नगर निगम के पुल के पास एक आदमी के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया जिसके बाद पीड़ित रात के समय ही सिविल लाइंस कोतवाली पहुची और आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशो की धर पकड़ के लिए एक टीम का गठन किया पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों में लूट की घटना का अनावरण कर दिया और एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली हैBody:वीओ--- सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मोहमदपुर वुजूर्ग लक्सर निवासी हरि सिंह ने बुधवार रात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह कलियर थान क्षेत्र के मेहवड कला से अपने गांव मोहमदपुर जा रहा था। उस समय नगर निगम पुल के समीप अपने परिजनों से फोन पर बात करने लगा तभी दो युवकों ने उसका बैग लूट लिया जिसमे 22 हजार रुपए, आधार कार्ड आदि कागजात थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले के आरोपियो की तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों को ट्रेस किया जिसमें से एक आरोपी शहजाद पुत्र शेरअली निवासी बन्दा रोड रुड़की को लूटे गए बैग और 16110 रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी शकील उर्फ भोला निवासी मच्छीमोहल्ला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। लूटी गई रकम में से 5500 रुपए उसने शकील को दे दिए थे। पुलिस फरार आरोपी शकील की तलाश में जुट गई है

बाइट-अमरजीत सिंह-कोतवाली प्रभारी रुड़कीConclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.