ETV Bharat / state

रुड़की: जलालपुर हिंसा में अब तक 11 गिरफ्तारियां, भारी पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 4:35 PM IST

रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इतना ही नहीं गांव में आगजनी भी की गई. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. वहीं, बताया जा रहा है कि नामजद आरोपितों के परिजन घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं.

Roorkee stone pelting on procession
हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव

रुड़कीः डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके अलावा मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. हरिद्वार एसएसपी के मुताबिक, इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गांव के लोगों के साथ बैठक की जा रही है. फिलहाल, क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन फिर भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बीती 16 अप्रैल की रात को डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पथराव (Roorkee stone pelting on procession) हुआ. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं घटनास्थल पर आगजनी भी गई. जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए. जबकि, दोनों पक्षों के करीब दस लोग घायल हो गए. वहीं, ग्रामीणों ने हिंसा कैसे भड़की इसकी जानकारी भी दी.

शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः जलालपुर हिंसा पर संत समाज आक्रोशित, चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग

सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बवाल के दौरान एक घर के बाहर बनी झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया. फिलहाल, गांव में शांति का माहौल है, लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. पथराव व आगजनी के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. क्योंकि, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

क्या बोले एसएसपी योगेंद्र सिंह रावतः वहीं, हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव गांव में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी. जहां कुछ शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल दिया. मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लोगों के साथ बैठक की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हनुमान जयंती पर जलालपुर में हुए बवाल के बाद पुलिस ने निकाल फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

कांग्रेसियों ने राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापनः मामले को लेकर कांग्रेसियों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डाडा जलालपुर गांव की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने साफतौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में बिना भेदभाव के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जलालपुर हिंसा पर संत समाज आक्रोशितः उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा में एक बार फिर से गैर हिंदुओं के शामिल न होने का मामला उठने लगा है. हनुमान जन्मोत्सव के दौरान हरिद्वार के भगवानपुर के जलालपुर और दिल्ली जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद संत समाज ने ये मांग की है. संत समाज ने चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के जाने पर रोक लगाने की पुरजोर तरीके से मांग की है. वहीं, महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में पत्थरबाजी करने वालों के घर बुलडोजर नहीं चला तो जलालपुर गांव में धर्म संसद की जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.