ETV Bharat / state

गंगा में डूब रहे युवक के लिए 'फरिश्ता' बने लोग, एक किलोमीटर की दूरी पर किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:40 PM IST

हरिद्वार में रामघाट के पास एक युवक गंगा में करीब एक किलोमीटर तक बह गया. जिसे स्थानीय लोगों ने बमुश्किल रेस्क्यू कर बचाया.

haridwar news
गंगा नदी

हरिद्वारः आज गंगा नदी में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां रामघाट के पास एक युवक अचानक गंगा की तेज धारा में करीब एक किलोमीटर दूर तक बह गया. गनीमत रही कि मौके पर कुछ लोग मौजूद थे. जिसमें से कुछ लोगों ने तत्काल गंगा में उतकर युवक को सकुशल बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच पाई. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों ने जल पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठाए हैं.

तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि वो रोजमर्रा की तरह रामघाट पर अपना कार्य कर रहे थे. तभी चीखने और रोने की आवाज आई. जहां उन्हें एक युवक गंगा के बीच धारा में बहता दिखा. जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ युवक उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गए. जिन्होंने ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाला. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि विशेष मौकों पर तो जल पुलिस बोट के माध्यम से गंगा में नजर आती है, लेकिन आम दिनों में जल पुलिस कहीं भी नजर नहीं आती है. जिससे आए दिन कई लोग डूबकर जान गंवा देते हैं.

ये भी पढ़ेंः तेलंगाना में बारिश का कहर : 15 लोगों की मौत, दो दिनों की छुट्टी

वहीं, हरिद्वार क्षेत्राधिकारी नगर विशाखा अशोक भदाणे का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के लिए गंगा किनारे जल पुलिस की तैनाती की गई है. जो इस तरह की घटनाओं में तत्परता से लोगों की जान बचाने का काम करती है. लोगों को जागरूक करने के लिए भी जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं. साथ ही कहा कि पुलिस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता है. यात्रियों और स्थानीय लोगों को डूबने से बचाने के लिए जल पुलिस तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.