ETV Bharat / state

बॉर्डर पर 'गंगाजल' से हरिद्वार में है शांति, 30 उतावले कांवड़िए हो चुके बुक

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:33 PM IST

कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा रखी है. ऐसे में बॉर्डर पर ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं. सीमा पर शांति पूर्वक काम चल रहा है.

Roorkee
बॉर्डर पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा गंगा जल

रुड़की: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से इस बार भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है. प्रशासन की ओर से शिवभक्तों के लिए बॉर्डर पर ही गंगाजल की व्यवस्था की गई है. लेकिन कांवड़िए जबरन हरिद्वार से गंगाजल लेने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक 30 कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसके बावजूद भी कांवड़िए प्रशासन के फरमान की नाफरमानी कर रहे हैं.

दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में बॉर्डर पर तैनात पुलिस महकमे के लिए कांवड़ियों को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है. पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चला कर कांवड़ियों को रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कांवड़िए हरिद्वार पहुंचने को फिर भी अमादा हैं. इसी कड़ी में नियमों का उल्लंघन करने वाले कांवड़ियों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज भी किया जा रहा है. अभी तक भगवानपुर काली नदी और नारसन बॉर्डर पर 30 कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है.

बॉर्डर पर बनी है शांति व्यवस्था

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में पानी के सैलाब संग मलबे का कहर, मोरी में बेकाबू हुए हालात

वहीं, उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा का कहना है कि बॉर्डर पर टैंकरों में भर कर गंगाजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने शिव भक्तों से अपील की है कि वो बॉर्डर से गंगाजल ले जाएं. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पहले ही लोगों को कांवड़ यात्रा स्थगित किए जाने की सूचना दी जा चुकी है. इसलिए काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जो लोग आ रहे हैं उन्हें सीमा पर ही गंगाजल दे कर वापस किया जा रहा है. ऐसे में बॉर्डर पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.