ETV Bharat / state

50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से फरार

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:33 PM IST

लक्सरः लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर गांव में अवैध शराब की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण और 50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

laksar news
50 लीटर कच्ची शराब, और उपकरण समेत एक आरोपी गिरफ्तार

लक्सरः लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर गांव में अवैध शराब की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण और 50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं, उसका साथी कोहरे और गन्ने की फसल का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके पर बरामद भारी मात्रा में लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया और अभियुक्त को न्यायालय समक्ष में पेश किया.

बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सहायक पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में खानपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गांव शाहपुर में प्राइमरी स्कूल के पास गन्ने के खेत में भट्टी चलाकर शराब बनाते हुए गुरुदेव को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया, जो ग्राम मदारपुर का निवासी है. वहीं, उसका साथी चरण सिंह शाहपुर गांव का निवासी है, जो भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके पर बरामद भारी मात्रा में लहन को नष्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में हुई बेटी की शादी, घरवालों ने जसपुर से दिया ऑनलाइन आशीर्वाद

थानाप्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि आरोपी अपने साथी के साथ अवैध शराब बनाकर स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों को बेचकर मुनाफा कमाते हैं. गुरुदेव के अपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है और फरार आरोपी चरण सिंह को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.