ETV Bharat / state

गंगा बंदी को लेकर UP सरकार से नहीं मिला कोई शासनादेश, अधिकारी बोले- सफाई जरूरी

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 8:07 PM IST

दशहरे पर हर साल गंगा बंदी की जाती है. जिस पर गंगा सभा और संत समाज गंगा बंदी का विरोध करते हैं. इसके बावजूद भी यूपी सिंचाई विभाग हर साल गंगा बंदी करती है, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोई शासनादेश नहीं आया है.

ganga bandi

हरिद्वारः हर साल दशहरा के मौके पर नहरों की सफाई, रंग रोगन और मरम्मत के लिए गंगा बंदी की जाती है, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोई शासनादेश नहीं आया है. उत्तर प्रदेश सिंचाईं विभाग दशहरा से दीपावाली तक के लिए गंगा बंदी करती है. वहीं, बंदी से हरकी पैड़ी में जल स्तर बढ़ जाता है. ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कतें न हो इसके लिए भी शासन को रिपोर्ट भेजी गई है.

गंगा बंदी को लेकर अभी तक नहीं मिला शासनादेश.

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ विक्रांत ने बताया कि हर साल दशहरा पर्व पर गंगा बंदी की जाती है. इस बार अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन गंगा बंदी होना काफी जरूरी है. जिससे नहरों की सफाई कर उन्हें सुचारू रूप से चलाई जा सके. साथ ही कहा कि गंगा बंदी को लेकर गंगा सभा से बातचीत हो गई है. उन्होंने भी गंगा बंदी पर कोई एतराज नहीं जताया है.

ये भी पढ़ेंः पाइंता पर्वः दो कन्याओं की श्राप के बाद यहां लोग गागली के डंठल करते हैं युद्ध, ये है परंपरा

उन्होंने कहा कि विभाग ने शासन को 4 से 5 अक्टूबर की तारीख से ही गंगा बंदी का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. आदेश जारी होते ही गंगा बंदी की जाएगी. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों और यात्रियों की आस्था का ख्याल भी रखा जाएगा. साथ ही बताया कि पर्याप्त मात्रा में हर की पैड़ी पर जल छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः KAZIND 2019: युद्धाभ्यास में भारत-कजाकिस्तान के सैनिकों ने स्कूल में छुपे आतंकियों को किया ढेर

साथ ही कहा कि गंगा बंदी के दौरान होने वाले कार्यों के लिए उनके पास बजट नहीं आ पाया है. बजट आते ही सारे काम किए जाएंगे. बता दें कि, दशहरे पर हर साल गंगा बंदी की जाती है. जिस पर गंगा सभा और संत समाज गंगा बंदी का विरोध करते हैं. इसके बावजूद भी यूपी सिंचाई विभाग हर साल गंगा बंदी करती है.

Intro:हरिद्वार में नवरात्रों के बाद गंगा बंदी सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से की जाती है जिससे नहरो पर मरम्मत साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य पूरा हो यही वजह है कि सिचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा को दीपावली तक के लिए बंद करा जाता है और इसी समय हरिद्वार में यात्री सीजन चलते हैं गंगा बंद होने के कारण यात्रियों को हर की पौड़ी पर जल नही मिल पाता हैं गंगा सभा भी इस गंगा बंदी में एतराज करती है पर सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश हर की पौड़ी में 2 से 3 फुट गंगा जल को छोड़ती है जिससे कि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा गंगा बंदी को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है मगर अभी तक शासनादेश नहीं आने के कारण गंगा बंडी एक-दो दिन में की जा सकती हैBody:सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के एसडीओ विक्रांत का कहना है कि हर साल गंगा बंदी दशहरे पर हो जाती है पर इस बार अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है पर गंगा बंदी होना बहुत जरूरी है जिससे कि हम अपने नहरों की सफाई कर सकें और सुचारू रूप से चला सके गंगा सभा से हमारी बात हो गई है उन्होंने भी गंगा बंदी पर कोई एतराज नहीं जताया है हमने शासन को 4 से 5 अक्टूबर की तारीख से ही बंदी के लिए कहा था पर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं आदेश जारी होते ही तुरंत गंगा बंदी की जाएगी और गंगा बंदी के दौरान तीर्थ पुरोहितों और हरिद्वार आने वाले यात्रियों की आस्था का ख्याल रखा जाएगा पर्याप्त मात्रा में हर की पौड़ी पर जल छोड़ा जाएगा गंगा बंदी के दौरान होने वाले कार्यों का अभी हमारे पास बजट नहीं आ सका है और गंगा बंदी के दौरान जितने भी छोटे कार्य होने हैं उसको हमारे द्वारा कराया जाएगा

बाइट विक्रांत सैनी एसडीओ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेशConclusion:दशहरे पर हर साल गंगा बंदी के बाद गंगा सभा हो या संत समाज सभी गंगा बंदी का विरोध करते हैं मगर उसके बावजूद भी यूपी सिंचाई विभाग द्वारा हर साल गंगा बंदी की जाती है यूपी सिंचाई विभाग द्वारा यूपी शासन को गंगा बंदी के लिए रिपोर्ट भेजी गई है मगर अभी तक शासनादेश ना आने के कारण आज गंगा बंदी नहीं की जा सकेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.