हरिद्वार: हिंसा के बाद जेएनयू जाने पर कई लोग दीपिका पादुकोण का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में हरिद्वार के लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे मशहूर फिल्म गीतकार समीर अंजान ने कहा कि दीपिका पादुकोण का जेएनयू मुद्दे और उनकी फिल्म छपाक से कोई लेना देना नहीं था. ऐसे समय में उनका जेएनयू जाना सही नहीं था. वहीं सीएए, जेएनयू जैसी घटनाओं को लेकर कहा कि देश एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है.
गीतकार समीर अंजान ने बताया कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं ऐसे में वे इसके खिलाफ हैं. समीर अंजान ने कहा कि उन्हें दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना समझ में नहीं आया है, वे वहां क्यों गई. इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी. समीर अंजान ने सीएए, एनआरसी और जेएनयू जैसी घटनाओं के बारे में कहा कि देश एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है. वो बदलाव क्या होगा ये वक्त आने पर ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि देश बर्बादी की ओर जा रहा है, ऐसा कहने और मानने वाले गलत हैं.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने CAA के समर्थन में की जनसभा, कहा- कानून का विरोध करने वाले लोग हुए बेनकाब
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू में छात्रों के प्रदर्शन में जाने को लेकर पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है. वहीं, फिल्मी जगत के लोग भी इस मामले पर बंटे नजर आ रहे हैं. कोई दीपिका पादुकोण का समर्थन कर रहा है तो कोई खुलकर इसका विरोध कर रहा है.