ETV Bharat / state

हरिद्वार में सड़क पर गड्ढे बने मुसीबत, अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:51 AM IST

हरिद्वार में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे से परेशान लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा.

हरिद्वार में सड़क पर गड्ढे बने मुसीबत, अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी

हरिद्वार: शहर में जगह-जगह गड्ढे से परेशान स्थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया. चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो शहरवासी अनिश्चितकालीन धरना देने को विवश होंगे.

अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी

दरअसल, जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और नमामि गंगे विभागों के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हरिद्वार शहर की तमाम सड़कों की हालत बेहद खराब है. शहरवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पैदा हो चुके बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से सड़का हादसों में इजाफा हुआ है.

पढ़ेंः उत्तराखंड में किसान ने पहली बार उगाया काला चावल, कीमत 600 प्रति किलो से भी ज्यादा

प्रशासन के विरोध में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष और बीजेपी नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. संजय चोपड़ा ने कहा कि एक सप्ताह से जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों से इन गड्ढों की मरम्मत के लिए शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. संजय चोपड़ा ने कहा कि इन सड़कों का गंदा पानी सीधे गंगा नदी में जा रहा है. इससे गंगा भी दूषित हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए संजय चोपड़ा ने कहा कि अगर सोमवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर देंगे.

Intro:हरिद्वार में गुड्डा सड़कों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन इन गुड्डा सड़कों की वजह से हादसे भी हो रहे हैं मगर प्रशासन का इस तरह ध्यान ही नहीं कई बार लोगों द्वारा गड्ढा सड़कों की शिकायतें प्रशासन से की गई मगर प्रशासन ने आज तक इन सड़कों पर मरम्मत का कार्य नहीं कराया इसी को लेकर आज स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और इन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो तो उनके द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगाBody:जल संस्थान जल निगम पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग नमामि गंगे विभागों के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हरिद्वार की तमाम सड़कें खस्ताहाल है मगर इन सड़कों की मरम्मत करवाने पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है चंडी घाट मार्ग पुराने ललकारो पुल पर पाइप फटने से सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और इन गड्ढों की वजह से वाहन से आने-जाने वाले लोग चोटिल हो रहे है इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया मगर उसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से इन गड्ढा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई

गड्ढा सड़कों को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष और बीजेपी नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मानव श्रृंखला बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया संजय चोपड़ा का कहना है कि एक सप्ताह से हमारे द्वारा तमाम विभागीय अधिकारियों से इन गड्ढा सड़कों की मरम्मत को लेकर वार्ता की गई है मगर उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं इन सड़कों का गंदा पानी सीधे गंगा में जा रहा है जो मां गंगा को भी दूषित कर रहा है यह मुख्य मार्ग है जो हाइवे से शहर को जोड़ता है और इस सड़क के माध्यम से तमाम नेता भी गुजरते हैं उसके बावजूद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही मुख्यमंत्री से मांग करते हैं ऐसे अधिकारियों की जांच कराकर कार्रवाई की जाए हम चेतावनी देते हैं अगर सोमवार तक इस कार्य को नहीं किया गया तो तमाम अधिकारियों का मुंह काला कर घिराव करेंगे और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाएगी

बाइट संजय चोपड़ा पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष नेता बीजेपीConclusion:हरिद्वार में तमाम सड़कों का बुरा हाल है मगर शासन और प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है लगातार इन गड्ढा सड़कों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं और लोग इन गड्ढों की वजह से चोटिल हो जाते हैं मगर उसके बावजूद भी प्रशासन इन सड़कों को सही नहीं करा रहा है इन लोगों द्वारा विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो अधिकारियों का मुंह काला कर उनका घेराव किया जाएगा साथी अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जाएगा अब देखना होगा प्रशासन कब तक इन गड्ढा सड़कों की मरम्मत करता है यह देखने वाली बात होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.