ETV Bharat / state

जीआरपी ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक तस्कर को दबोचा, 24 बोतल शराब बरामद

author img

By

Published : May 3, 2022, 6:28 PM IST

लक्सर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को दबोचा है. जिसके पास 24 बोतल शराब बरामद हुआ है. आरोपी का नाम अजय कुमार है.

Liquor smuggler arrested in Laksar
शराब तस्कर गिरफ्तार

लक्सरः हरिद्वार जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में जीआरपी ने एक शराब तस्कर को दबोचा है. जिसके कब्जे से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि मंगलवार को ईद के मौके पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध मिली. जिसे रोककर पूछताछ की गई.

ये भी पढ़ेंः लड़की के चक्कर में पंजाब से बुलाए बदमाश, फिर दोस्त का किया कत्ल, चार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, बैग की तलाशी लेने पर 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने शराब समेत आरोपी को थाने ले आई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार निवासी ग्राम हेवा, थाना छपरोली जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.