ETV Bharat / state

हरिद्वार आस्था पथ पर अनवरत प्रज्ज्वलित रहेगा विश्व का सबसे बड़ा दीपक, कोरोना वॉरियर्स को समर्पित

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:46 PM IST

महाकुंभ मेले में आस्था पथ पर देश का सबसे बड़ा दिया प्रज्जवलित किया गया है. यह दीपक कोरोना वॉरियर्स को समर्पित है. इसकी क्षमता 2 हजार 47 लीटर है. यह दीया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

lamp haridwar
हरिद्वार दीया

हरिद्वारः कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी के पास निर्मित आस्था पथ पर विश्व के सबसे बड़े दीये को प्रज्वलित कर लोकार्पण किया. इस दीये को एमआई इंडिया की ओर से 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में स्थापित किया गया था. अब इसे कुंभ के लिए एमआई इंडिया ने डोनेट किया है, जिसे आस्था पथ पर स्थापित किया गया है. यह कुंभ में अनवरत प्रज्ज्वलित होता रहेगा. इस दीये की क्षमता 2 हजार 47 लीटर है. इस दीये में तेल का इस्तेमाल होगा.

कोरोना वॉरियर्स को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा दीपक.

मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आस्था पथ पर सबसे बड़ा दीप प्रज्ज्वलित हुआ है. यह उम्मीद का दीया है और यह कोरोना वॉरियर्स को समर्पित है. कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा, यह हम सभी को उम्मीद है. कुंभ के दौरान यह स्थापित हुआ है, इसका विशेष महत्व है.

world largest lamp
विश्व का सबसे बड़े दीये का लोकार्पण करते दीपक रावत.

ये भी पढ़ेंः कैलाश खेर ने सुनाई मां काली-भगवान शंकर की महिमा, संन्यासी हुए भाव-विभोर

वहीं, एमआई का दावा है कि यह दीया विश्व का सबसे बड़ा तेल से जलने वाला दिया है. इसकी क्षमता 2247 लीटर है और यह विश्व कीर्तिमान एमआई की ओर से स्थापित किया गया था, जो अब हमेशा ही हरिद्वार आस्था पथ पर प्रज्ज्वलित रहेगा.

world largest lamp
आस्था पथ पर प्रज्वलित दीया.

उन्होंने बताया कि दीया कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया गया है. दीये को इसलिए कुंभ में स्थापित किया गया है, क्योंकि कुंभ सबसे बड़ा मेला है और कुंभ में ही सबसे ज्यादा जनता इकट्ठी होती है. कोलकाता में दुर्गा पूजा के वक्त पहली बार इसे स्थापित किया गया था. अभी कुछ समय तक इस दीये को जलाने की व्यवस्था एमआई करेगी और उसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन इसकी व्यवस्था करेगा.

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.