ETV Bharat / state

एक बार फिर पुराने रंग में दिखे मेलाधिकारी दीपक रावत, दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:52 PM IST

हरिद्वार में आगामी 2021 में महाकुंभ का आयोजन होना है. जिसको लेकर तैयारियां जोरशोर पर चल रही हैं. ग्रीन कुंभ के उद्देश्य से मेलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को हरकी पैड़ी बाजार का निरीक्षण किया.

दीपक रावत


हरिद्वार: अपनी कार्यशैली को कारण जनता के बीच लोकप्रिय रहने वाले हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी और वर्तमान मेलाधिकारी दीपक रावत एक बार फिर अपने पहले रंग में दिखे. मेलाधिकारी बनने के बाद भी उनकी कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं आया है. बुधवार को भी दीपक रावत ने कुछ ऐसा ही किया.

haridwar
दुकानदारों के बात करते दीपक रावत.

दरअसल, आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ को ग्रीम कुंभ बनाने के उद्देश्य से दीपक रावत हरकी पैड़ी पर बाजार का निरीक्षण करने निकले थे, जहां उन्हें दुकानों पर पॉलीथिन और प्लास्टिक दिखी. दुकानों पर पॉलीथिन देखकर दीपक रावत अपने पुराने अंदाज में लौट आए.

पढ़ें- अल्मोड़ा: छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को मिली जमानत, छात्रों ने जुलूस निकालकर किया स्वागत

दीपक रावत ने सभी दुकानदारों को 15 दिन को नोटिस थमा डाला और दुकानों पर मौजूद प्लास्टिक को जब्तकर नगर निगम को भेज दिया. इसके साथ ही उन्हें नगर आयुक्त को पॉलीथिन व प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

haridwar
मेलाधिकारी दीपक रावत.

पढ़ें- ज्यादा बिजली बिल और खराब मीटर से लोग परेशान, कार्यालय से अधिकारी नदारद

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि ग्रीन कुंभ, क्लीन कुंभ को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में 2021 में महांकुभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. दुकानदारों को नोटिस दिया गया है कि वो 15 दिन के अंदर हरकी पौड़ी और कुंभ मेला क्षेत्र से प्लास्टिक कैन आदि हटा लें, नहीं तो भविष्य में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:ANCHOR:-हरिद्वार के पूर्व डीएम दीपक रावत अपनी कार्यशैली से काफी लोकप्रिय है सायद यही कारन है जो मेलाधिकारी बनने के बाद भी अपनी  कार्यवाही की आदत नहीं छोड़ पा रहे है दरअसल आज ग्रीन कुम बनाने के उद्देश्य से दीपक रावत ने हर की पौड़ी बाजार निरीक्षण करने निकले थे जहां उन्हें दुकानों पर पॉलिथीन प्लास्टिक दिखी जिसको देखकर  दीपक रावत  अपने  पुराने अंदाज में वापस लौट आए  और   समस्त दुकानदार विक्रेताओं को  15 नोटिस दिन का नोटिस थमा  डाला और  दुकानों में  पाई जाने वाली प्लास्टिक केन को जप्त कर नगर निगम भेज दिया गया साथ ही   आयुक्त नगर निगम को  आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने दिएBody:वो 1 :-अपनी इसी शैली से जाने जाते हैं दीपक रावत मौके पर ही करते हैं फैसला यही कारण है कि मेला अधिकारी बनने के बावजूद भी अभी भी अपनी इस आदत को नहीं छोड़ पा  रहे है दीपक रावत।  आज मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पौड़ी पर औचक निरीक्षण किया जहा उन्होंने प्लास्टिक की केन बेचने वाले दुकानदारों को 15 दिन का समय दिया है ओर चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर प्लास्टिक केन हरकी पौड़ी और कुम्भ मेला क्षेत्र से हटा लें,अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि ग्रीन कुम्भ क्लीन कुम्भ के उद्देश्य से यह महा कुम्भ का आयोजन होने जा रहा है,इसीलिए सभी का सहयोग अपेक्षित हैConclusion:

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.