ETV Bharat / state

पुलिस ने इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, लक्सर कोतवाली में दर्ज है भैंस चोरी का मुकदमा

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 9:44 PM IST

5 हजार के इनामी गैंगस्टर धर्मवीर उर्फ गंगू को खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत दो और लक्सर कोतवाली में भैंस चोरी मामले में एक मुकदमा दर्ज है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: खानपुर थाना पुलिस ने 5 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम धर्मवीर उर्फ गंगू पुत्र छतर सिंह है, जो खानपुर थाना क्षेत्र के महेशरा गांव का निवासी है. धर्मवीर पर खानपुर थाने में गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत दो और लक्सर कोतवाली में भैंस चोरी के आरोप में एक मुकदमा दर्ज है.

बीते 10 जून की रात आरोपी ने महेशरा गांव में अपने पांच साथियों के साथ मिलकर एक ग्रामीण के घर से दो गाय और एक भैंस चोरी की अंजाम दिया और जिसके बाद एक खेत में उनका कटान कर डाला. इसके बाद 19 जून को फिर से एक भैंस चोरी करने के बाद कटान के लिए जाते वक्त उसके तीन साथी मोहतसीन, सद्दाम और मेहरबान को खानपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: चंपावत के प्रसिद्ध जागोली बाबा मंदिर में लाखों की चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

जबकि गंगू और अन्य दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की और आरोपी धर्मवीर पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया.

हरिद्वार एसएसपी अजय के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी धर्मवीर उर्फ गंगू को गिरफ्तार कर लिया. खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.