ETV Bharat / state

कड़कड़ाती ठंड में डीजे की धुन पर थिरक रहे कांवड़िए, शिवमय हुई धर्मनगरी

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 4:08 PM IST

एक मार्च को महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि से पूर्व भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर हैं. दूर-दूर से हरिद्वार आ रहे कांवड़िए जहां ठंड के चलते दिन में पैदल सफर कर रहे हैं. वहीं, रात में गंगा तटों पर भोले के भजनों पर जमकर थिरक रहे हैं. कांवड़ियों के पहुंचने से हरकी पैड़ी पर काफी रौनक देखने को मिल रही है.

Haridwar
हरिद्वार

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में धर्म और अध्यात्म का रंग गाढ़ा हो चला है. सिंदूरी आभा बिखेर रही धर्मनगरी में चारों ओर बम बम भोले के जयकारे गुंजायमान है. धर्मनगरी पर फाल्गुन मास की कांवड़ का रंग पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. भगवान शिव शंकर की उपासना को समर्पित फाल्गुन मास कांवड़ यात्रा के चलते धर्मनगरी में रक्तवर्णी और पीतांबर वस्त्र धारण कर कांवंडिए आस्था की डगर पर निकले हुए हैं, जिससे हरकी पौड़ी व आसपास के बाजारों में रात को भी काफी रौनक देखने को मिल रही है.

फाल्गुन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्त्व है. इस दौरान भले ही सावन की तुलना में कम शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार आते हैं लेकिन फिर भी इनके आगमन से धर्मनगरी गुंजायमान रहती है. भक्ति की धुन में लीन कांवड़ियों की जुबां पर बम-बम भोले के जयकारे पूरे शहर में साफ सुने जाते हैं. रात की कड़कड़ाती ठंड में भी धर्मनगरी का नजारा एकदम जुदा है. दूर-दूर से हरिद्वार आ रहे कांवड़िए जहां ठंड के चलते दिन में पैदल सफर कर रहे हैं. वहीं, रात में गंगा तटों पर भोले के भजनों पर जमकर थिरक रहे हैं. इसे आस्था व श्रद्धा ही कहेंगे की इस हाड़कंपा देने वाली सर्दी में भी भोले के भक्तों का जोश देखने लायक है.

डीजे की धुन में थिरक रहे कांवड़िए.

साल में दो बार पड़ने वाली महाशिवरात्रि पर भोले के भक्त हरिद्वार से गंगा जल भरकर अपने अपने गंतव्यों की ओर जाते हैं. हर किसी की जुबां पर भोले के जयकारे होते हैं. इन कांवड़ियों की आमद से वीरान पड़े बाजार भी गुलजार नजर आते हैं. ये नजारा दिन से अधिक रात में आने वाले कांवड़ियों को अधिक मंत्रमुग्ध करता है. रंग बिरंगी रोशनी में सराबोर हरकी पैड़ी की सुंदरता देखते ही बनती है. यही कारण है की थके होने के बावजूद कांवड़िए रात में भी हरकी पैड़ी और इसके आसपास के बाजारों में घूम यहां की सुंदरता का पूरा लुत्फ उठाते हैं.
पढ़ें-शत्रु पर विजय दिलाने वाली 'विजया एकदशी' आज, जानें मुहूर्त एवं पूजन विधि

यहां से आते हैं ज्यादा कांवड़िए: फाल्गुन मास में आने वाले अधिकतर कांवड़िए बिजनौर, धामपुर, नगीना, अफजलगढ़, कुमाऊं, मुरादाबाद, लखनऊ की ओर से हरिद्वार गंगा जल भरने आते रहे हैं. लेकिन इस बार हरिद्वार में हरियाणा से भी काफी संख्या में कांवड़ियों के जत्थे पहुंचे हैं.

दूर-दूर से जल भरने आने वाले अधिकतर पैदल कांवड़िए जल भरकर वापस अपने शिवालयों की ओर निकल चुके हैं. अब आज से धर्मनगरी में भागम भाग कावड़ अर्थात डाक कांवड़ियों की धूम देखने को मिलेगी. यह कांवड़िए निश्चित समय में बंधकर कावड़ उठाते हैं और अपने शिवालयों में जाकर गंगाजल अर्पण करते हैं. अंत में आने वाले कांवड़िए दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों पर आते हैं. लेकिन इनका एक साथ बदल-बदल कर पैदल गंगाजल लेकर चलते रहते हैं.

ठंड ने बढ़ाई मुश्किल: बीते दो दिनों से हरिद्वार में बरसात के साथ जमकर पड़े ओलों ने कांवड़ियों की मुश्किल थोड़ी बढ़ा दी है, जिसके चलते हरिद्वार में कांवड़ियों की आमद थोड़ी कम हुई है.

Last Updated : Feb 27, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.