ETV Bharat / state

हरिद्वार में आफत की बारिश, सड़कें बनीं दरिया, कांवड़ियों ने प्रशासन पर फोड़ा ठीकरा

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:11 PM IST

उत्तराखंड में भारी बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. लेकिन फिर भी हरिद्वार में कांवड़ियों के कदम नहीं रुक रहे हैं. भारी बारिश और जलभराव के बावजूद कांवड़िये भारी मात्रा में गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. हालांकि, कांवड़िए हरिद्वार प्रशासन की व्यवस्थाओं के लिए कुछ खफा जरूर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार में कांवड़ियों के लिए आफत बनी बारिश

हरिद्वारः उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर अब धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में भी देखा जा रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में आ रहे कांवड़ियों को लगातार हो रही बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कांवड़ियों का कहना है कि हरिद्वार में जल निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है. इतना ही नहीं, हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को बारिश से बचने के लिए एक स्थान पर खड़ा भी नहीं होने दिया जा रहा है. लगातार पुलिस वाले उन्हें बारिश होने के बावजूद भी हटाने का कार्य कर रही है.

कावड़ियों का कहना है कि भोलेनाथ द्वारा की जा रही वर्षा उनकी यात्रा को सरल बनाने में मददगार साबित हो रही है. इस बारिश से भी कांवड़िये बिना किसी परेशानी से अपनी यात्रा कर रहे हैं और गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि लगातार हो रही बारिश की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिले के सभी अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण के लिए कहा गया है. नदियों के जल स्तर पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः WATCH: कांवड़ हुई खंड़ित तो क्रोधित हुए कांवड़िये, कार में जमकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

वहीं, हरिद्वार में जलभराव की समस्याओं पर बोलते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जहां-जहां कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, उन जगहों पर उचित व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार कांवड़ियों से फीडबैक लिया जा रहा है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से जारी उत्तराखंड में बारिश के कारण हरिद्वार का आधा हिस्सा जलभराव से प्रभावित है. शहर में कुछ इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी सड़कों पर बह रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.