ETV Bharat / state

सिंचाई मंत्री ने किया नीलधारा गंगा के तटबंध का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:51 PM IST

सिंचाई मंत्री ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बालावाली नीलधारा गंगा के तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान परियोजना से जुड़े कार्यों में कमियां दिखाई देने पर उन्हें तत्काल दूर करने निर्देश दिए.

laksar
सिंचाई मंत्री ने किया तटबंध का निरीक्षण

लक्सर: गुरुवार को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बालावाली नीलधारा गंगा के तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान परियोजना से जुड़े कार्यों में कुछ कमियां मिलने पर उन्हें तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए. वहीं, ग्रामीणों ने सिंचाई मंत्री को बालावाली गंगा नदी के कटान के बारे में भी जानकारी दी. इस पर उन्होंने गांव को भी परियोजना में शामिल करने के निर्देश दिए.

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बाढ़ के प्रभाव से होने वाली जन-धन हानि को रोकने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है. हरिद्वार में बाढ़ की दृष्टि से करोड़ों की लागत से कुछ परियोजनाएं बनाई गई हैं. उन्होंने बताया कि इस बार के मॉनसून सीजन में बाढ़ से सुरक्षा के लिए वर्तमान में पर्याप्त बजट मौजूद है. बीते साल जो गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे, उनकी परियोजनाएं बनाकर कार्य करवाया जा रहा है. साथ ही इस साल भी बाढ़ की सुरक्षा के दृष्टिगत गांवों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य करा लिए गए हैं.

सिंचाई मंत्री ने किया तटबंध का निरीक्षण

ये भी पढ़ें: सीमांत क्षेत्रों में होगा टीकाकरण, अमित शाह ने लिया महाराज के पत्र का संज्ञान

उन्होंने बताया कि जिले में आपदा कंट्रोल रूम, बाढ़ नियंत्रण केंद्र और बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. वहीं, सिंचाई मंत्री ने बालावाली गंगा का निरीक्षण भी किया. इस दौरान गंगा के संचालन से संतुष्टि जताते हुए कहा कि कई साल पुराने इस तटबंध को नया रूप देने के लिए आधुनिकतम स्वचालन प्रणाली स्थापित कराई जाएगी. विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि पहाड़ से आने वाले पानी से बाढ़ की समस्या को देखते हुए गंगा नदी में चैनल बनाए जाने की मांग की गई है, जिससे बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान हो सके.

ये भी पढ़ें: डोईवाला फ्लाईओवर पर बोले त्रिवेंद्र, पहले की तरह हो कार्रवाई

वहीं, उप जिलाधिकारी शैलेद्र सिंह नेगी ने कहा कि जिले की सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित लक्सर तहसील है. इस दौरान उन्होंने जिले में बाढ़ से निपटने के लिए अब तक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि जिले में बाढ़ से निपटने के लिए सुरक्षा तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं. शीघ्र ही NDRF का दल भी मिल जाएगा, जिससे आवश्यकता पड़ने पर समय रहते प्रभावित स्थान पर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.