ETV Bharat / state

पारिवारिक कलह में पत्नी की हत्या, घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:02 PM IST

धर्मनगरी में पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पारिवारिक कलह में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया महिला की मौत गला घोंटने के कारण हुई है. हत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया. मकान मालिक ने श्यापुर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को हरिद्वार जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गृह क्लेश के कारण पति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से गायब हो गया. मकान मालिक ने घटना की जानकारी श्यामपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए हरिद्वार जिला हॉस्पिटल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में चाय की ठेली लगाने वाला जगत (32 वर्ष) का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी के साथ यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले पत्नी ने कुछ युवकों से अपने पति की पिटाई भी कराई थी. आशंका जताई जा रही है कि बदला लेने के लिए जगत ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, असफल रहने पर तेजाब डालने की धमकी

श्यामपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया सुबह एक घर में महिला की शव मिलने की खबर मकान मालिक ने पुलिस को दी थी. हमारी टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर महिला का शव मिला. महिला का नाम राधिका (25 वर्ष)बताया जा रहा है. आसपास में पूछताछ के बाद पता चला कि महिला का पति जगत कल देर रात से ही फरार है. काफी समय से इन दोनों के बीच में विवाद भी चल रहा था. आरोपी जगत मूल रूप से बदायूं उत्तर प्रदेश का निवासी है. आरोपी पति को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.