ETV Bharat / state

OPS Protest: हरिद्वार में शिक्षक कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग, रुद्रप्रयाग में भी प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 6:13 PM IST

हरिद्वार में हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना का विरोध किया और पुतला फूंका. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिले भर के शिक्षक और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) जनपद हरिद्वार के तत्वाधान में हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य और केंद्र सरकार से एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की. वहीं, शिक्षक कर्मचारियों ने एनपीएस की शव यात्रा निकाला और पुतला दहन किया.

नई पेंशन योजना की शव यात्रा और पुतला दहन कार्यक्रम को हरिद्वार जिले के शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, लिथो प्रेस, वन विभाग, जल संस्थान, राज्य कर विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, आईटीआई सहित अन्य संगठनों ने समर्थन दिया. प्रदर्शन के दौरान हजारों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. एनपीएस की शव यात्रा सैनी आश्रम निकट तहसील कार्यालय जवालापुर हरिद्वार से शुरू होकर रानीपुर मोड़ तक पहुंची. जहां पर प्रदर्शनकारियों ने एनपीएस का पुतला फूंका और नई पेंशन योजना का विरोध किया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करने की मांग की.

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के हरिद्वार जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा ने कहा केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को और उत्तराखंड सरकार ने 1 अक्टूबर 2005 से पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित पेंशन स्कीम को जबरन शिक्षक कर्मचारियों के ऊपर थोप दिया था. सरकार ने शिक्षक कर्मचारियाें की पेंशन समाप्त कर उनके बुढ़ापे का सहारा को उनसे छीन लिया और बुढ़ापे की लाठी को तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Haldwani News: नौकरी जाने पर युवाओं ने निकाली पदयात्रा, गोल्ज्यू दरबार में लगाई अर्जी

रोहित शर्मा ने कहा जहां नेता, विधायक, सांसद आज भी चार-चार और पांच-पांच पेंशन ले रहे हैं. वहीं, शिक्षक कर्मचारियों को मिलने वाली एक पेंशन को भी समाप्त कर दिया गया है. भारत में नेताओं कर्मचारियों के लिए अलग-अलग विधान बना है. जिसे शिक्षक कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इस अन्याय के खिलाफ लगातार संघर्ष करेंगे और पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही रहेंगे.

राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब और हिमाचल की सरकारों ने एनपीएस के दुष्प्रभावों को देखते हुए सेवानिवृत्ति शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कर दिया. ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार को भी जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करना चाहिए. वक्त रहते यदि वर्तमान राज्य और केंद्र सरकार इसे बहाल नहीं करती तो शिक्षक कर्मचारी कठोर निर्णय लेने को बाध्य होंगे. भविष्य में शिक्षक कर्मचारी चुनाव में उसी दल को समर्थन करेंगे, जो पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करने का लिखित वादा करेगा.

रुद्रप्रयाग में भी पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग को लेकर जिले के कर्मचारी-शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से नई पेंशन योजना को धोखा बताया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ओपीएस लागू करने की मांग की. राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जगवाण ने कहा नई पेंशन योजना कर्मचारी शिक्षकों के साथ बड़ा धोखा है. उन्होंने इस राष्ट्रीय आंदोलन में सभी की भागीदारी का आह्वान किया. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण ने कहा कर्मचारी शिक्षकों के हितों की लड़ाई में प्राथमिक शिक्षक संघ पहली पंक्ति पर खड़ा होगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.