ETV Bharat / state

Encroachment in Haridwar: अतिक्रमण पर नगर निगम की कार्रवाई, रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में चला पीला पंजा

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 5:13 PM IST

हरिद्वार में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए पहले दिन रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है.

Encroachment in Haridwar
निगम ने अवैध अतिक्रमण पर शुरू की कार्रवाई

निगम ने अवैध अतिक्रमण पर शुरू की कार्रवाई

हरिद्वार: जिलाधिकारी के आदेश पर एक बार फिर नगर निगम हरिद्वार ने अवैध कब्जों के खिलाफ पीले पंजे को मैदान में उतार दिया है. गुरुवार को शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहले दिन रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में मेला जमीन पर किए गए तमाम अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. साथ ही हरिद्वार में स्थित अन्य सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त करने की चेतावनी जारी की गई है.

हरिद्वार में कम से कम महीने में दो बार बड़े मेलों का आयोजन होता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचते हैं. इन्हीं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्थाओं के लिए सरकारी जमीनों को खाली छोड़ा गया है. कई महत्वपूर्ण स्थानों पर इन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर दुकानें एवं झुग्गी झोपड़ी बना दी जाती हैं. जिससे मेलों के समय काफी दिक्कतें पेश आती हैं. इसी को देखते हुए एक बार फिर हरिद्वार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण का काम शुरू किया.

पढे़ं- Electricity Crisis: केंद्र ने उत्तराखंड को दी बड़ी राहत, 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का मिला कोटा

गुरुवार को इन इलाकों में जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. जिसके बाद इस इलाके में अवैध रूप से लगाई गई दुकानों एवं झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया. निगम की इस कार्रवाई से अन्य इलाकों में अतिक्रमण करने वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है. कई जगह अवैध अतिक्रमण करने वालों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन सख्ती के चलते कोई कुछ नहीं कर पाया.

पढे़ं- Dhan Singh Rawat का बयान, रेफर मरीजों को उत्तराखंड में ही मिल रहा इलाज, ये बड़ी बात

बता दें कि पिछले कई दिनों से निगम न केवल जगह-जगह जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दे रहा था, साथ ही सरकारी भूमि पर जगह-जगह नोटिस भी चस्पा कर रहा था. जिससे लोग स्वयं ही अतिक्रमण को हटा दें. आज सुबह तक भी अधिकतर जगहों पर अतिक्रमण जस का तस बना रहा. जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढे़ं- Dhami Cabinet Decision: सोलर पॉलिसी को मंजूरी, सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सब कमेटी गठित

क्या कहते हैं मुख्य नगर आयुक्त: नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया अगली बार हरिद्वार में चार धाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. उसके अलावा कांवड़ यात्रा भी हरिद्वार में ही होनी है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर आज से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है. रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में एक पार्किंग का भी निर्माण किया जाना है, जिससे बाहर से आने वाले वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था बनाई जा सके, इसे देखते हुए यहां से अतिक्रमण हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.