ETV Bharat / state

गुप्ता ब्रदर्स पर मेहरबान हरिद्वार मेला प्रशासन, जीरो जोन तक गाड़ी ले जाने की दी इजाजत

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 7:28 PM IST

कोरोना के चलते मेला प्रशासन ने हरिद्वार में हरकी पौड़ी को जीरो जोन घोषित किया है. ऐसे में हरकी पौड़ी के आसपास किसी को जाने की अनुमति नहीं हैं. ऐसे में मेला प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखकर गुप्ता ब्रदर्स की दर्जनों गाड़ी को जीरो जोन में जाने की अनुमति दी है.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News

हरिद्वार: कभी साउथ अफ्रीका तो कभी उत्तराखंड के बुग्यालों में शादी करने को लेकर चर्चाओं में रहने वाले सहारनपुर के गुप्ता ब्रदर्स पर उत्तराखंड सरकार और मेला प्रशासन इतना मेहरबान हो गया है कि सारे कायदे कानून ताक पर रखकर माननीयों की तरह उन्हें शहर में काफिला घुमाने की परमिशन दी गई है.

मेला प्रशासन ने माननीयों को दी शहर में काफिला घुमाने की अनुमति.

हैरानी की बात यह है कि मेला प्रशासन ने मात्र 6 गाड़ियों की परमिशन दी है. लेकिन उद्योगपति गुप्ता ब्रदर्स 6 की जगह 10 गाड़ियां उस जगह पर जाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं. जहां पर आम इंसान को एक साइकिल तक ले जाने की परमिशन नहीं है. अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार गुप्ता ब्रदर्स ने उत्तराखंड के विकास के लिए ऐसा क्या काम किया है कि मेला प्रशासन ने उन्हें कुंभ मेले के दौरान अति विशिष्ट अतिथि का दर्जा देकर पुलिस एस्कॉर्ट भी मुहैया करा दिया है.

Haridwar Latest News
मेला प्रशासन ने चुनिंदा गाड़ियों को दी परमिशन.

दरअसल, गुप्ता ब्रदर्स एक धार्मिक आयोजन करा रहे हैं. इस धार्मिक आयोजन को लेकर परिवार ने हरिद्वार के दो प्रमुख होटलों को बुक किया है. राम घाट स्थित एक होटल को बुक किया गया है, जबकि हर की पौड़ी के नजदीक ही एक होटल में उनका परिवार रुका हुआ है. इस धार्मिक आयोजन में कैलाश खेर भी पहुंचे हुए हैं.

कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर भी पहुंचे.

प्रशासन ने कई बैठकों के बाद लिया था फैसला

तमाम मीटिंग और बैठकों के बाद यह निर्णय लिया गया था कि मेले से 1 दिन पहले और कुंभ मेले के एक दिन बाद किसी भी कीमत पर जीरो जोन में किसी गाड़ी को परमिशन नहीं दी जाएगी. लेकिन प्रशासन की मदद से हरकी पौड़ी पर गुप्ता परिवार की 10-10 गाड़ियों फर्राटे भर रहीं हैं.

स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

वहीं, आम जनता का कहना है कि जब व्यापारियों को और आम इंसान को इस जगह पर स्कूटी लानी तक की परमिशन नहीं है, तो यह दर्जनों गाड़ियां कैसे मुख्य बाजार हरकी पौड़ी के नजदीक तक आ रही हैं. मतलब साफ है कि अगर आपके पास रुतबा है. आपके पास पैसा है तो सारे कानून और नियम आप रद्दी में भी डाल सकते हैं.

Last Updated : Apr 13, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.