ETV Bharat / state

हरिद्वार मेयर ने देर रात किया रैन बसेरों का निरीक्षण, जरूरत मंदों को बांटे कंबल

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 8:25 AM IST

उत्तराखंड में इन दिनों हाड़ कंपा देने ली ठंड पड़ रही है. हरिद्वार में तो शीतलहर चल रही है. ऐसे में बेसहारों को रैन बसेरे ही आसरा है. हरिद्वार शहर में रैन बसेरों की स्थिति क्या है, वहां लोग किसी हाल में रह रहे है, इसको लेकर मेयर अनिता शर्मा ने सोमवार देर रात रैन बसेरों का निरिक्षण किया.

haridwar latest hindi news
हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा

हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने देर रात शहर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया. मेयर ने रैन बसेरों में मिली खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मेयर के साथ कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

मेयर अनीता शर्मा ने सबसे पहले हरिद्वार के अलकनंदा घाट के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया. मेयर ने देखा कि रैन बसेरे की खिड़की के शीशे टूटे हुए हैं. इस पर मेयर ने जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए. इसके बाद मेयर हाथी पुल के पास महिलाओं के लिए बने रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बात भी की. मेयर ने सभी रैनबसेरों का निरीक्षण करते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरण किए.

हरिद्वार मेयर ने देर रात किया रैन बसेरों को निरीक्षण.

पढ़ें- हिमक्रीड़ा स्थल औली में उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम, GMVN की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

मेयर ने बताया कि उन्होंने शहर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया है, उनमें जो अनियमितताएं पाई गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश रैन बसेरा संचालकों को दिए हैं. उन्होंने बताया कि सभी रैन बसेरों में छोटी-छोटी दिक्कतें हैं, जिन्हें जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही रैन बसेरों के संचालकों को कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैन बसेरे में सोने की अनुमति दें, जिससे कोई बाहर खुले में ना सोए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.