ETV Bharat / state

कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार वन प्रभाग ने कसी कमर, 23 गश्ती टीमों को किया तैनात

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 1:02 PM IST

कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार वन प्रभाग ने भी कमर कस ली है. हरिद्वार वन प्रभाग इस बार कांवड़ में कांवडियों की सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसलिए विभाग ने 23 गश्ती टीमों को तैनात किया है. साथ ही विभाग वॉच टावर से भी कांवड़ियों व जंगली जानवरों पर नजर रखी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

कांवड़ मेले को लेकर वन प्रभाग ने की तैयारियां तेज

हरिद्वार: आगामी चार जुलाई से कांवड़ मेले का आगाज होने जा रहा है. जिसके मद्देनजर हरिद्वार व ऋषिकेश में मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कांवड़ मार्गों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा इस बार विभिन्न रेंजों से गुजर रहे कांवड़ मार्गों पर व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया जा रहा है. जिससे कांवड़ यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

हरिद्वार वन प्रभाग से 26 किलोमीटर का कांवड़ मार्ग गुजरता है,जो चिड़ियापुर,श्यामपुर,हरिद्वार व रुड़की रेंजों के वन क्षेत्र से सटा हुआ है. इसको लेकर हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा सभी संवेदनशील क्षेत्रों में 23 गश्ती टीमों को तैनात किया गया है. ये टीमें इन संवेदनशील मार्गों से गुजरने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने की कोशिश करेगी. साथ ही प्रभागीय वन अधिकारी ,एसडीओ हरिद्वार व रुड़की प्रतिदिन क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करेंगे.
पढ़ें-कांवड़ यात्रा 2023: CM धामी ने हरिद्वार में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए जरुरी दिशा-निर्देश

डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि हरिद्वार वन प्रभाग के कई स्थान बेहद संवेदनशील हैं. इन स्थानों पर मानव वन्यजीव संघर्ष की संभावना बनी रहती है. इसको लेकर उनके द्वारा पूरा रूट मैप तैयार कर लिया गया है. साथ ही 23 टीमों की तैनाती भी की गई है. इसी के साथ तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं, इन टीमों में डॉक्टर, ट्रेंकुलाइजर और तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं.

वॉच टावर से रखी जायेगी नजर: कुंभ के दौरान निर्माण कराए गए वॉच टावरों का भी इस बार कांवड़ मेले में सहारा लिया जाएगा.डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि कुंभ के दौरान हमारे द्वारा कई वॉच टावर बनाए गए थे, जिनका उपयोग भी किया जाएगा. इन टावरों में 24 घंटे एक वनकर्मी तैनात रहेगा. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके.

Last Updated : Jun 30, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.