ETV Bharat / state

टोडा कल्याणपुर गांव सड़क विवाद, डीएम ने ग्रामीणों को दिया ये आश्वासन

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:43 PM IST

रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में बारिश की वजह से सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. रास्ता तालाब में तब्दील हो गया है. जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की थी.

रुड़की
रुड़की

रुड़की: टोडा कल्याणपुर गांव का मुख्य मार्ग सैन्य क्षेत्र से होकर गुजरता है. इसको लेकर सैन्य अधिकारियों और ग्रामीणों में कई बार विवाद हो चुका है. सोमवार को भी ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर हंगामा किया. हालांकि हरिद्वार जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई.

जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर स्थाई समाधान होने तक इमरजेंसी के लिए आवागमन शुरू करने की बात कही. इसके साथ ही दोनों पक्षों के जिम्मेदार समाधान तय करेंगे. बता दें रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में कई सालों से ग्रामीण और सेना के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. कई बार सेना की तरफ से गांव का मुख्य मार्ग बंद किया गया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर अस्थाई तौर पर मामले को निपटा दिया जाता है. लेकिन बीते दिनों मामला काफी बढ़ गया था. दोनों पक्षों के बीच पथरबाजी भी हुई थी. तब से सेना ने मुख्य मार्ग बंद कर दिया है.

टोडा कल्याणपुर गांव सड़क विवाद

पढ़ें- उत्तराखंडः सरकार को आईना दिखाती एक सड़क ऐसी भी, जहां हुआ 'अनोखा' विकास

ऐसे हालात में ग्रामीणों को लंबे रास्ते से शहर जाना पड़ रहा है. बारिश में तो वहां से जाना नामुमकीन है. ग्रामीण इस बात से नाराज होकर प्रदर्शन भी कर रहे थे. ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर भी रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और सेना के अधिकारियों से भी बात की.

जिलाधिकारी ने कहा कि पहले जमीनी विवाद की जांच होगी उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. तबतक दोनों पक्षों के लोगों को बैठाकर कोई अस्थाई समाधान निकाला जाएगा.

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.