ETV Bharat / state

हरिद्वार भल्ला कॉलेज ग्राउंड का कायाकल्प, इंटरनेशनल स्टेडियम का ले रहा रूप, जुटाई जा रही सुविधाएं

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 3:19 PM IST

Haridwar Bhalla College ground एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह आज भल्ला कॉलेज मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माणकार्यों का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने मैदान को लेकर अपडेट दी. उन्होंने बताया भल्ला मैदान में लाइट्स भी लगाई जाएंगी. जिससे यहां रात में भी टूर्नामेंट का आयोजन किया सकेगा.

Etv Bharat
हरिद्वार भल्ला कॉलेज ग्राउंड के बहुरे दिन

हरिद्वार: भल्ला कॉलेज मैदान में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर विकसित किया जा रहा है. जिसके पहले चरण में मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है. उसके बाद भल्ला कॉलेज मैदान में 40 से 50 हजार ऑडियंस की बैठने की व्यवस्था की जाएगी. इन दिनों भल्ला कॉलेज मैदान में काम जोरों शोरों से चल रहा है. जिसका जायजा लेने के लिए एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह यहां पहुंचे.

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का प्रशिक्षण मिल सके, इसके साथ ही हरिद्वार में बड़े मैच हो सके इस उद्देश्य से स्टेडियम का विस्तार किया जा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले समय में स्टेडियम का फायदा खेलों के विकास और खिलाड़ियों को मिल सकेगा.

पढे़ं- पिथौरागढ़ के लाल को मिली 'मरुभूमि' की कमान, सुधांशु पंत बने राजस्थान में मुख्य सचिव

स्टेडियम लाइट्स से रात में भी हो पाएंगे क्रिकेट मैच: एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह ने बताया हमारी कोशिश है कि इस ग्राउंड को इंटरनेशनल लेवल का ग्राउंड बनाया जाए, जिसमें स्टेडियम लाइट्स भी लगाई जाएंगी. जिससे रात में भी यहां पर टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकें. इसी के साथ ही कमेंट्री बॉक्स व ऑडियंस के बैठने के स्थान को भी बेहतर ढंग से इस ग्राउंड में बनाया जाएगा.

पढे़ं- इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ ऐतिहासिक दून टेलरिंग स्कूल, कभी युवतियां बढ़ाती थी स्किल

15 मार्च तक ग्राउंड तैयार होने की उम्मीद: एचआरडीए वी सी अंशुल सिंह ने बताया उम्मीद है कि 15 मार्च से पहले यह ग्राउंड बनकर तैयार हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के बाद इसकी डीपीआर तैयार कर आगे भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.