ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ 2021 को ऐतिहासिक बनाने में जुटा प्रशासन, हरकी पैड़ी का दिखेगा अलग रंग

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 6:54 PM IST

कुंभ 2021 को भव्य बनाने के लिए प्रशासन पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके साथ ही इस बार हरकी पैड़ी को पौराणिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.

haridwar kumbh
कुंभ को ऐतिहासिक बनाने में जुटा प्रशासन

हरिद्वार: साल 2021 में होने वाले कुंभ को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. इसके लिए हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध हरकी पैड़ी को सुंदर बनाने के लिए नए नए प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही कुंभ के दौरान प्रशासन ने हरकी पैड़ी की आरती दिखाने के लिए कई एलईडी स्क्रीन लगाई है. साथ ही हाईटेक म्यूजिक सिस्टम पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाया जाना है, जिससे मां गंगा की आरती पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में सुनाई दे सके. इसके साथ ही इस क्षेत्र को पौराणिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, जोकि अपने आप में काफी आकर्षक होगा.

हरकी पैड़ी का दिखेगा अलग रंग

तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया कि गंगा सभा की जिम्मेदारी के तहत हरकी पौड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा सभा में बेहतर दर्शन और जन सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिल सकें. इसी क्रम में गंगा सभा ने हरकी पैड़ी को पौराणिक रूप देने के लिए सफेद और काले पत्थर को कुंभ परिसर में लगाया है. इसके साथ ही काफी समय से विवादित मंदिर जो हरकी पैड़ी की सुंदरता को प्रभावित करता था, उसका भी जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा. आने वाले कुंभ में हरकी पैड़ी एक अलग ही रूप में दिखेगी.

वहीं, हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन से व्यापारियों में भी खुशी की लहर है, व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से धर्म नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा. साथ ही व्यापारी वर्ग को भी काफी फायदा होगा. इससे पहले तो सिर्फ बुजुर्ग ही हरिद्वार में आना पसंद करते थे, लेकिन इन प्रयासों के द्वारा नई पीढ़ी भी आकर्षित होगी. साथ ही काफी समय से हरिद्वार में व्यापारी वर्ग का कार्य नहीं चल रहा है, इसीलिए व्यापारियों ने कुंभ से उम्मीद लगा रखी है.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: भारतीय सेना ब्रिटिश आर्मी के साथ करेगी संयुक्त युद्धाभ्यास, आतंकवाद के सफाए पर जोर

कुंभ आयोजन को लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि मार्च में हमें दोबारा से गंगा बंदी की परमिशन मिल जाएगी, जिसमें हरकी पैड़ी के खाली क्षेत्र में कई नए प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में जूता स्थान को हटाकर कहीं और स्थापित किया जाएगा. हर की पैड़ी क्षेत्र में अंडर ग्राउंड वायरिंग की जाएगी, जिससे कोई भी तार हर की पैड़ी पर ऊपर झूलती हुई न दिखे. वहीं, इस बार कोशिश रहेगी कि हरकी पैड़ी में कोई भी श्रद्धालु प्रवेश करे तो एक्सट्रीम द्वारा उनके पांव धुल जाएं.

Intro:एंकर :- हरिद्वार में होने वाले 2021 कुंभ  को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जिसके लिए  हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध हर की पौड़ी को सूंदर बनाने के लिए नए नए प्रयास किये जा रहे है।   2021 के लिए हर की पैड़ी  सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन और गंगा सभाकोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रशासन द्वारा हर की पौड़ी की आरती  दिखाने के लिए कई एलइडी स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही  हाईटेक म्यूजिक सिस्टम पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाया जाना है। जिससे माँ गंगा की आरती पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में सुनाई दे सके। साथ ही हरकी पैड़ी को पौराणिक रूप देने का कार्य भी हर की पैड़ी पर शुरू हो गया है जिससे हरकी पैड़ी  अपने पुराने रूप में एक बार फिर से दिखाई देगी।  

Body:Vo1:- तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित का कहना है कि गंगा सभा की जिम्मेदारी होती है कि हर की पौड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा सभा  बेहतर दर्शन व जन सुविधाएं श्रद्धालुओं को दे सकें। जिस से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में गंगा सभा ने पूर्व में जिस तरह हर की पौड़ी का रूप हुआ करता था। उसी तरह सफेद और काला पत्थर हर की पौड़ी पर कुंभ के लिए लगाया जा रहा है। साथ ही  एलईडी स्क्रीन द्वारा दूर-दूर से यात्रियों को मां गंगा मैया की आरती के दर्शन हो जाते हैं।  काफी समय से विवादित मंदिर जोकि हर की पौड़ी की सुंदरता पर एक तरह से धब्बा  था उसका भी जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। आने वाले कुंभ में हरकी पैड़ी एक अलग ही रूप में दिखेगी।  

vo२-वही हरिद्वार के व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से धर्म नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। जिससे व्यापारी वर्ग को भी काफी फायदा होगा। इससे पहले तो सिर्फ बुजुर्ग ही। हरिद्वार में आना पसंद करते थे लेकिन इन  प्रयासों के   द्वारा नई पीढ़ी आकर्षित होगी । साथ ही काफी समय से हरिद्वार में व्यापारी वर्ग का  कार्य नहीं चल रहा है। इसीलिए व्यापारियों ने कुंभ से उम्मीद लगा रखी है। और इस तरह के प्रयासों से उम्मीद की जा सकती है कि आने वाला कुंभ व्यापारियों के लिए अच्छा होगा।


vo 3 -वही मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि मार्च में हमें दोबारा से गंगा बंदी बंदी की परमिशन मिल जाएगी जिसमें हम हर की पैड़ी में जो क्षेत्र खाली है। उस पर और कई नए  प्रयास प्रयास करेंगे जिससे श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जा सके।  साथ ही हर की पैड़ी क्षेत्र में जूता स्थान को हटाकर कहीं और स्थापित किया जाएगा।  हर की पैड़ी क्षेत्र में  अंडर ग्राउंड वायरिंग की जाएगी ताकि कोई भी तार हर की पैड़ी पर ऊपर झूलती हुई ना दिखे। एक और  नया प्रयास हम यह करने जा रहे हैं कि जैसे ही हर की पौड़ी पर कोई भी श्रद्धालु  प्रवेश करें। तो एक्सट्रीम द्वारा उनके पांव धुल जाएं। साथ ही दीपक रावत का कहना था कि 2021 में होने वाले कुंभ को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।Conclusion:बाइट:- उज्जवल पंडित (तीर्थ पुरोहित)
 बाइट :- कैलाश केसवानी( व्यापारी नेता)
 बाइट :- धीरज अनेजा (दुकानदार )
बाइट  :-दीपक रावत (मेला अधिकारी)
Last Updated : Feb 10, 2020, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.