ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 12:39 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया. साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोरोना महामारी जल्द समाप्त हो और प्रदेश में खुशहाली बनी रहे.

haridwar
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नीलधारा तट स्थित दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने विश्व कल्याण की कामना के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की. पूर्व सीएम ने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोरोना महामारी जल्द समाप्त हो और प्रदेश में खुशहाली बनी रहे. ऐसी उन्होंने कामना है.

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संत महापुरूषों द्वारा किए गए विशेष अनुष्ठान पूरे विश्व में धार्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं. महापुरूषों के तपबल से दुनिया में भारत का एक अलग स्थान है. ऐसे में वह स्वामी कैलाशानंद गिरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. कैलाशानंद गिरी महाराज एक तपस्वी संत हैं. जो भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अपना अतुलनीय योगदान प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता निभा रहे हैं.

तीरथ सिंह रावत ने की श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना.

पढ़ें-धामी सरकार के पास समय कम चुनौतियां ज्यादा, अफरशाही खड़ी कर सकती हैं मुश्किलें

वहीं, निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में की गई भगवान आशुतोष की आराधना व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार लगाती है. भगवान भोलेनाथ त्रिनेत्र धारी हैं. जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं. श्रद्धा पूर्वक की गई आराधना युगों युगों के पापों का नाश कर सुख समृद्धि प्रदान करती है.

पढ़ें-रक्षाबंधन पर ग्रह-नक्षत्रों का खास योग, ज्योतिषाचार्य से जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्मसत्ता एवं राजसत्ता के समन्वय से ही भारत विश्वगुरू बनने की और अग्रसर है. महादेव की कृपा से समस्त विश्व में खुशहाली बनी रहे और राष्ट्र में एकता अखण्डता कायम रहे. यही शिव आराधना का ध्येय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.