Illegal mining in Laksar: पांच स्टोन क्रेशर सीज, खेत स्वामियों पर भी होगी कार्रवाई

Illegal mining in Laksar: पांच स्टोन क्रेशर सीज, खेत स्वामियों पर भी होगी कार्रवाई
लक्सर में एसडीएम ने अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी करते हुए पांच स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया. एसडीएम ने बताया कि यहां क्षमता से अधिक खनन सामग्री पाए जाने पर तुरंत ही पांचों स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया गया. अवैध खनन के मामले में खेत मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
हरिद्वार: प्रशासन की टीम ने लक्सर क्षेत्र में छापेमारी कर पांच स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया. इन पांचों स्टोन क्रेशरों पर अवैध खनन सामग्री मिली है. लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने बीती शाम छापेमारी की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही एसडीएम ने खनन कराने वाले के स्वामियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
दरअसल, लक्सर क्षेत्र में बाणगंगा और गंगा नदी से सटे इलाकों में रात के समय अवैध खनन होने की शिकायते लगातार मिल रही थी. शिकायतों का संज्ञान लेकर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम के साथ महतोली क्षेत्र में संचालित पांच स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी की. इस दौरान वहां क्षमता से अधिक खनन सामग्री पाए जाने पर तुरंत ही पांचों स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया गया.
इसके साथ ही प्रशासन की टीम ने जब आसपास के क्षेत्रों का मौका मुआयना किया, गया तो स्टोन क्रेशरों के आसपास मौजूद खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे पाए गए, जिन में पानी भरा था. आसपास रहने वाले लोगों ने अपने खेतों से भारी मात्रा में खनन सामग्री उठाई है, जिसके कारण वहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि वह तालाब में तब्दील हो गए हैं. कई बार अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढे़ं- Raid in Fake Call Center: उत्तराखंड पुलिस ने महाराष्ट्र में पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, हुई थी 17 लाख की ठगी
एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि क्षमता से अधिक खनन सामग्री पाए जाने पर पांचों क्रेशर सीज किए गए हैं. स्टोन क्रेशर पर इतनी भारी मात्रा में खनन सामग्री कहां से आई इसकी विधिवत जांच कराई जाएगी. जल्द ही जांच रिपोर्ट बनाकर हरिद्वार जिलाधिकारी को भेजेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कई खेतों में खनन सामग्री उठाने का मामला भी सामने आया, बिना अनुमति के अवैध खनन किया गया है. ऐसे खेत स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही इन सब मामलों की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को सौंपी जाएगी, तत्पश्चात जो कुछ भी सामने आएगा उसके अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
