ETV Bharat / state

नगर निगम में पारिवारिक सुनवाई के लिए पहुंचे एक पक्ष ने दूसरे को पीटा, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:07 PM IST

हरिद्वार नगर निगम में सुनवाई के लिए गये एक पक्ष को दूसरे पक्ष ने पीटा. पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही नगर निगम परिसर में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

fight-between-two-parties-who-arrived-for-hearing-of-family-matter-in-haridwar-municipal-corporation
नगर निगम में सुनवाई के लिए पहुंचे दो पक्षों में मारपीट

हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार में पारिवारिक बंटवारे की सुनवाई के लिए गए दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को न केवल परिसर में ही जमकर पीटा, बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी. इस मामले में पीड़ित ने हरिद्वार कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

नगर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य झा निवासी सब्जी मंडी मोती बाजार हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया कि वह नगर निगम कार्यलय पर एसएनए के कार्यालय में अपने परिवारिक बंटवारे को लेकर होने वाली सुनवाई के संबंध में गया था. जहां सुनवाई में अक्सर उनकी माता ही जाया करती थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण इस बार वह अपनी मां के स्थान पर सुनवाई में चले गए. तभी वहां मौजूद दूसरे पक्ष के सुनील सेठ पाराशर, निकुंज पाराशर, अरुण पाराशर व पार्थ पाराशर ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

पढ़ें- उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, सदन की कार्यवाही पर हुई चर्चा

आरोप है कि इन सभी ने उसके साथ पहले जमकर मारपीट की. जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने अरुण पाराशर पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. ‌आदित्य ने बताया की पूरा घटनाक्रम नगर निगम कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.