ETV Bharat / state

कुंभ 2021 को भव्य बनाने में मेला प्रशासन लेगा डिजिटल टेक्नोलॉजी का सहारा

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:20 AM IST

हरिद्वार में लगने वाले 2021 कुंभ में इस बार मेला प्रशासन हरिद्वार के आध्यात्मिक, पौराणिक और धार्मिक स्वरूप को आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रस्तुत करेगा.

mela
कुंभ

हरिद्वार: आगमी 2021 कुंभ में इस बार मेला प्रशासन हरिद्वार के आध्यात्मिक, पौराणिक और धार्मिक स्वरूप को आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रस्तुत करेगा. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार मां गंगा की धरती पर अवतरण कथा और महाकुंभ की कथा अनोखे तरीके से देखने का अवसर मिलेगा. कुंभ मेला प्रशासन ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है. साथ ही कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कार्यक्रम नि:शुल्क रखा जाएगा, जिससे की बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसका फायदा उठा सकेंगे.

कुंभ 2021 में डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रस्तुत.

कुंभ में डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जाएगा. जिसका आज हरिद्वार के ओम पुल पर डेमो भी लिया गया. जिसमें गंगाजल से प्रवाहित होने वाले फव्वारों पर विजुअल लाइट के माध्यम से पौराणिक कहानियां प्रस्तुत की गई. साथ ही घाट पर गंगा जल से ही फव्वारे बनाए गए और उन पर लेजर लाइट डालकर गंगा की कहानी का वर्णन कथानक का प्रदर्शन किया गया. जिसका मेला अधिकारी दीपक रावत ने डेमो लिया. दीपक रावत ने बताया कि इस फाउंटेन लेजर लाइट के माध्यम से कुंभ माइथालॉजी और गंगा की कहानी को प्रस्तुत किया जाएगा.

पढ़ें: चारधाम खुलने की तिथियां घोषित, जानें किस दिन खुलेंगे कहां के कपाट?

जानकारी के मुताबिक, कुंभ के बाद इसके लिए कुछ चार्ज लगाकर यह शो हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाया जा सकता है. लेकिन कुंभ में यह बिल्कुल मुफ्त रहेगा. फिलहाल, इसकी जगह डिसाइड नहीं की गई है लेकिन जैसे ही इससे जुड़े सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे तब सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र जहां पर लाखों श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें उन्हीं जगहों को चयनित कर इसका प्रयोग किया जाएगा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.