ETV Bharat / state

नशे में धुत बाप-बेटों ने दुकानदार को पीटा, हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:11 PM IST

हरिद्वार में नशे में धुत बाप और बेटों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार की जमकर पिटाई की और उस पर धारदार हथियार से हमला किया. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र में नशे में धुत बाप-बेटों ने एक दुकानदार से पहले गाली गलौज की. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही आरोपियों ने धारदार हथियार से भी दुकानदार पर हमला किया. वहीं, घटना का अंजाम देने के बाद आरोपियों ने दुकानदार को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में सोहन पुत्र हरिओम, निवासी जोगिया मंडी ने मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज. जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह अपनी दुकान पर था. इस दौरान नशे की हालत में परमा अपने बेटों विशाल एवं शुभम के साथ दुकान पर आ धमका. जहां बाप-बेटे उसके साथ गाली-गलौज करने लगे, जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उन्होंने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. जिसमें दुकानदार को गंभीर चोटें आई है.

गंभीर हालत में दुकानदार को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया. वहीं, हमला करने के बाद सभी आरोपी दुकानदार को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. एसएसआई अनिल चौहान ने कहा पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में दो पुलिसकर्मियों ने खाकी को किया शर्मसार, महिला बैंक कर्मी और छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

लिंक पर क्लिक करते उड़े लाखों रुपये: ज्वालापुर क्षेत्र के विवेक विहार कालोनी निवासी सुधांशु गोयल पुत्र जितेंद्र गोयल के मोबाइल पर एक लिंक आया था, जिसे उन्होंने ओपन किया तो उनके खाते से करीब 1.60 लाख की रकम उड़ गई. इस संबंध में पीड़ित ने साइबर सेल को शिकायत की. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

चोरों की जमकर हुई धुनाई: कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि विनोद भंडारी, निवासी शिवम विहार जमालपुर खुर्द का सलेमपुर मार्ग पर कबाड़ गोदाम है. इस गोदाम से ट्रक की बैटरी चोरी करते हुए दो युवकों को कर्मचारियों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कोतवाली को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सागर पुत्र धीरज पाल और डोली पुत्र राजू निवासी ब्रह्मपुरी सिडकुल बताया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.