ETV Bharat / state

रेलवे लाइन पर मिली दो लोगों की लाश, पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:45 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस को दो लोगों की लाश रेल ट्रेक पर कटी हुई मिली है. दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.

Haridwar
Haridwar

हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई. घटना रविवार देर रात की है. दोनों लोगों की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब डेढ़ बजे हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश को युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो काली माता मंदिर भीमगोड़ा के पास रेलवे लाइन पर 25-30 साल के युवक का शव पड़ा हुआ था. हालांकि शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है.
पढ़ें- नाबालिग के साथ रेप करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, लड़की ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए

वहीं, इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना मिली. चौकी प्रभारी की अगुवाई में टीम फिर से मौके पर पहुंच गई. जहां से पूर्व में युवक का शव बरामद हुआ था, उससे चंद कदम की दूरी पर ही दूसरा शव भी कटा हुआ पड़ा मिला. चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक की उम्र 30-35 वर्ष के बीच रही होगी.

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों मृतक संभवत दोस्त ही हैं और ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों छिटककर दूर जा गिरे. मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. युवकों ने आत्महत्या की है या फिर वह हादसे का शिकार हुए हैं, इस बाबत जांच कर रहे है..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.