ETV Bharat / state

सहारनपुर लक्सर रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 6:55 PM IST

30 वर्षीय व्यक्ति का सहारनपुर लक्सर रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान देवेंद्र उम्र 30 वर्षीय के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: सहारनपुर लक्सर रेलवे ट्रैक के पास 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि कुछ समय से लक्सर क्षेत्र में रेल मार्ग के निकट शव मिलने से क्षेत्र में खलबली मची हुई है. आए दिन हो रही दुर्घटनाओं और शवों के मिलने से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है.

मंगलवार को भी लक्सर सहारनपुर रेल मार्ग के मुटकाबाद गांव के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर लक्सर कोतवाली पुलिस व जीआरपी पुलिस पहुंची. वहीं, चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराई गई. जांच में पता चला कि शव लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मुटकाबाद गांव निवासी देवेंद्र (पुत्र पलटू उम्र 30 वर्ष) का है.शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को बताया कि सुबह के समय देवेंद्र घर से निकला था और अब उसका शव पटरी पर मिला है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग ने गंवाये दोनों पैर, अस्पताल में हुई मौत

बता दें कि बीते कुछ समय से लक्सर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के आसपास दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. आए दिन रेलवे ट्रैक पर शव मिल रहे हैं. अभी दो दिन पहले ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है. उससे पहले लक्सर-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. उससे पहले भी रायसी रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला और आज फिर यह दुर्घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि वो सभी घटनाओं की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.