ETV Bharat / state

रुड़की: मशरूम फैक्ट्री में बड़ा हादसा, रैक टूटने से दो महिलाओं की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:28 PM IST

उत्तराखंड में रूड़की के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां फैक्ट्री में मटेरियल से भरा रैक गिर गया है, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों में से एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

crime
crime

रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार 24 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया. यहां मशरूम फैक्ट्री में मटेरियल से भरा रैक वहां काम करने वाली महिलाओं के ऊपर जा गिरी. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार रैक के नीचे दब गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कर्मचारियों की मदद से रैक के नीचे दबी महिलाओं को निकाला और उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा से गुरुकुल नारसन की तरफ जाने वाली रोड पर सढोली गांव के पास केल्विन ओवरसीज मशरूम फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में सोमवार शाम को हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मशरूम को उगाने के लिए लोहे के बड़े-बड़े रैक बने हुए है, जिन पर मशरूम का मटेरियल काफी ऊंचाई तक रखा हुआ था.

roorkee
घटना स्थल की तस्वीर.
पढ़ें- Ankit Murder Case: 'जहरीली' गर्लफ्रेंड का नौकर-नौकरानी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से हुई अरेस्टिंग

इसी मटेरियल के बराबर में फैक्ट्री के सभी कर्मचारी बैठकर काम करते है. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को अचानक लोहे की रैक टूट गई और रैक पर रखा सारा मटेरियल कर्मचारियों के ऊपर गिर गया. कुछ कर्मचारियों ने अपने आप को बचा लिया, लेकिन 6 महिला मेटीरियल के नीचे दब गई.

Roorkee
घायल को हॉस्पिटल लेकर पहुंची पुलिस.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों की मदद से मटेरियल के नीचे दबी 6 महिला कर्मचारियों को बाहर निकाला. सभी को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 42 साल की अमृता पत्नी नरोत्तम निवासी सढोली और 47 साल की सुदेश निवासी कोटवाल को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- चमोली करंट हादसे में एक्शन जारी, एसटीपी संचालक कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार

वहीं, 35 साल की रूबी पत्नी संजय, ज्योति 30 वर्ष पत्नी मनोज, सुबलेश 38 वर्ष पत्नी मांगेराम, कमलेश 45 वर्ष पत्नी पवन गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने सभी घायल कर्मचारियों को झबरेड़ा के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से सभी घायल कर्मचारियों को रूड़की के सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने ज्योति को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

झबरेड़ा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सढोली गांव के पास मशरूम फैक्ट्री में हादसा होने से दो महिला कर्मचारियों की मौत हुई है और चार महिलाएं मशरूम मटेरियल के नीचे दबकर घायल हुई हैं. घायल कर्मचारी महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.