ETV Bharat / state

लक्सर में गौ मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मौके से एक हुआ फरार

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 3:07 PM IST

Two accused arrested with beef लक्सर में गोकशी करने के मामले में 2 लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: पथरी पुलिस ने गोकशी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 100 किलो गौ मांस बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के थाना पथरी अंतर्गत फेरूपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चौकी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला में घर के अंदर कुछ लोग गोकशी का कार्य कर रहे हैं. जिसके बाद प्रभारी विरेंद्र सिंह नेगी ने पुलिस के साथ नसीरपुर कला गांव में छापेमारी की, तभी दो व्यक्तियों को घर के अंदर से गोकशी करते हुए दबोचा गया, लेकिन एक व्यक्ति मौके से भाग निकला.

वहीं, जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर से 100 किलोग्राम गौमांस और गोकशी करने वाले उपकरण छुरी, कुल्हाड़ी और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम इलियास पुत्र मजनू और अफजाल पुत्र गफूरा निवासी गण ग्राम नसीरपुर कला थाना पथरी बताया. इसके अलावा पुलिस ने कब्जे में लिए गौमांस को नष्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें: एक्सटेंशन नहीं बढ़ाया तो शुगर मिल प्रबंधक को दी गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी, मांगे एक करोड़, हुआ गिरफ्तार

पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि मुखबिर द्वारा गोकशी करने की गांव नसीरपुर कला से सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को 100 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है, लेकिन उसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: देहरादून में स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, खामियां मिलने पर काटे चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.