ETV Bharat / state

युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना, लगाए ये आरोप

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 3:24 PM IST

protest in murder case गंगनहर कोतवाली के बाहर युवक की हत्या मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने धरना प्रदर्शन किया है. इसी बीच परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. मामला बढ़ता देख अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी.

Etv Bharat
Etv Bharat

युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना

रुड़की: गंगनहर कोतवाली के बाहर युवक की हत्या मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने धरना प्रदर्शन किया है. दरअसल 15 नवंबर को रुड़की की शक्ति विहार कॉलोनी में हुए झगड़े के दौरान दीपक नाम का युवक घायल हो गया था. परिजनों का आरोप है कि वह शिकायत लेकर कोतवाली आया था, तभी पुलिस ने उसको काफी देर तक बैठाकर रखा और उसका उपचार नहीं कराया. जिससे उसकी अगले दिन मौत हो गई थी.

परिजनों ने पुलिस अधिकारी पर लगाए आरोप: परिजनों का कहना है कि इस मामले में उनकी तरफ से दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कर करीब 15 दिन बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उनका आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ 302 की बजाए 304 की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मिओं ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. मामला बढ़ता देख अन्य थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुलाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: बिना लाइसेंस शराब पिलाने वाले रामनगर के रिसॉर्ट में पुलिस का छापा, मैनेजर और जनरल मैनेजर गिरफ्तार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं: रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि दो पक्षों के झगड़े के बाद एक युवक की मौत हुई थी. मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. मामले में जांच की जा रही है. जांच में धाराएं बढ़नी होंगी तो बढ़ाई जाएंगी और लोगों के नाम प्रकाश में आएंगे तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खेत में किसान का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, ट्रैक्टर के कुचल कर हत्या करने की आशंका!

Last Updated : Dec 2, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.